नई दिल्ली: साल 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में इस बार सबसे अधिक छुट्टिया पड़ रही है. नये साल पर जनवरी का कैलेंडर देखकर लोगों को खुशी हो रही है. वहीं बैकों की बात की जाए तो आरबीआई ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक जनवरी में बैंकों में भी काफी छुट्टियां हैं. इसमें सरकारी और निजी दोनों बैंकों की छुट्टियां शामिल हैं.
नया साल लोगों के लिए बंपर छुट्टिया लेकर आ रहा है. साल के पहले ही महीने कई छुट्टिया मिल रही है. सर्दी के मौसम में होने वाली इन छुट्टियों को लोग अपने अपने ढंग से मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. कुछ घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ सर्दी में घर में ही इन छुट्टियों को बिताने की सोच रहे हैं.
जनवरी माह के प्रमुख त्यौहार और महत्वपूर्ण दिन1 जनवरी (बुधवार)- न्यू ईयर 2 जनवरी गुरुवार) - गुरु गोविंद सिंह जयंती 12 जनवरी, रविवार - नेशनल यूथ डे 13 जनवरी सोमवार - लोहड़ी 15 जनवरी, बुधवार - पोंगल , उत्तरायण , मकर संक्रांति 17 जनवरी, शुक्रवार - विवेकानंद जयंती 23 जनवरी, गुरुवार - सुभाषचंद्र बोस जयंती 26 जनवरी, रविवार - गणतंत्र दिवस 29 जनवरी, बुधवार - वसंत पंचमी 30 जनवरी, गुरुवार - गांधी पुण्यतिथि