15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस पर्व पर देशभर में तिरंगा लहराने और देशभक्ति के रंग में रंगने की तैयारियां जोरों पर है. स्कूल, कॉलेज सोसायटी और सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण, सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. लोग इस खास दिन पर अपने दोस्तों, परिवार और परिचितों को देशभक्ति से भरे मैसेज और कोट्स भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. डिजिटल दौर में व्हाट्सएप, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने का ट्रेंड जोरों पर है. ऐसे में चलिए आज हम आपको कुछ इंडिपेंडेंस डे मैसेज और कोट्स बताएंगे जिन्हें आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं.
 
इन मैसेज को भेजकर दे सकते हैं बधाई
 
  • इस आजादी के दिन उन सभी वीरों को याद करें जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्र भारत का सपना दिया
  • स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं आइए मिलकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें
  • देशभक्ति सिर्फ एक भावना नहीं बल्कि हमारे अस्तित्व का हिस्सा है, जयहिंद
  • तिरंगे की शान हमेशा ऊंची रहे और हम सब मिलकर भारत को और महान देश बनाएं
  • इस 15 अगस्त देश के लिए अपने संकल्प को मजबूत करें और एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ें
  • हमारे स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को सलाम जिन्होंने हमें आजाद भारत का उपहार दिया
  • आज का दिन है गर्व करने का अपनी आजादी पर और अपने भारत पर
  • तिरंगे के तीन रंग हमें एकता साहस और शांति का संदेश देते हैं इन्हें हमेशा याद रखें
  • स्वतंत्रता दिवस हमें याद दिलाता है कि लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है
  • आइए इस आजादी के दिन भारत को स्वच्छ सुरक्षित और समृद्ध बनाने का संकल्प लें
  • शहीदों का सपना था भारत महान बने इसे सच करना हमारा फर्ज है
  • आज का दिन है संकल्प लेने का कि हम भारत को और मजबूत बनाएंगे
  • हर 15 अगस्त हमें याद दिलाता है एकजुट हाेकर हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं
  • हम आजाद है क्योंकि हमारे वीरों ने अपने लहू से आजादी लिखी
  • इस मिट्टी का कण-कण देश भक्ति से महकता है

आजादी और बलिदान का पर्व 15 अगस्त 

15 अगस्त को मनाया जाने वाला स्वतंत्रता दिवस 1947 में मिली आजादी और उस संघर्ष की याद दिलाता है जिसमें अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों आहूती दी. देश भर में इस दिन परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगे की सजावट के बीच देशभक्ति का माहौल छा जाता है.  यह अवसर हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देश की प्रगति के संकल्प को याद दिलाता है. ऐसे में आप भी अपने आसपास के लोगों, दोस्तों और परिजनों को 15 अगस्त से जुड़े मैसेज भेज कर उन्हें हमारी आजादी का महत्व याद दिला सकते हैं.