Hair Care Tips: बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए तेल लगाने की सलाह दी जाती है. बालों को हेल्दी रखने के लिए तेल लगाना जरूरी होता है. चंपी करने से बाल घने और मजबूत बनते हैं, लेकिन कई बार बालों पर तेल लगाने से आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. कुछ लोगों को सिर और त्वचा में ऐसी कई परेशानी हो जाती हैं जो तेल लगाने से और बढ़ जाती हैं. आइये जानते हैं कौन सी परिस्थिति में आपको तेल नहीं लगाना चाहिए.


इन परिस्थिति में बालों में तेल लगाने से बचें


1- रूसी होने पर- अगर आपको डैंड्रफ की समस्या है तो बालों में तेल न लगाएं. कुछ लोगों को लगता है कि बालों में तेल न लगाने से रूसी होती है. ये गलत धारणा है. डैंड्रफ एक आम परेशानी है. स्कैल्प में फंगस की वजह से डैंड्रफ होने लगता है. ये स्कैल्प पर मौजूद तेल की वजह से होती है. ऐसे में तेल लगाने से ये समस्या और बढ़ जाती है. 


2- मुंहासे होने पर- अगर आपके फेस पर मुंहासे हो रहे हैं. खासतौर से माथे पर ये समस्या ज्यादा हो रही है तो आपको बालों में तेल लगाने से बचना चाहिए. बालों से त्वचा पर तेल ज्यादा आता है जो रोम छिद्रों को बंद कर सकता है. इससे पिंपल्स की समस्या और बढ़ सकती है. अगर आपको मुहांसे परेशान करते हैं तो आपको बालों को साफ और बिना तेल के रखना चाहिए. 


3- सिर में फोड़े फुंसी होने पर- बारिश के मौसम में फंगस या फिर कई बार पसीने और गर्मी से दाने हो जाते हैं. कई बार ये समस्या काफी गंभीर हो जाती है. ऐसी स्थिति में आपको तेल नहीं लगाना चाहिए. तेल से बालों में गंदगी ज्यादा होती है और बैक्टीरिया के संक्रमण का कारण बन सकता है. 


4- ऑयली स्कैल्प होने पर- अगर आपका स्कैल्प ऑयली रहता है तो सिर में तेल नहीं लगाना चाहिए. ज्यादा तेल होने से त्वचा में धूल जमने, जलन  होन और कई अन्य समस्याएं पैदा होने का खतरा रहता है. इससे आपकी हेयरफॉल की समस्या और बढ़ सकती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चाहे खाएं, चाहे चेहरे पर लगाएंए उड़द दाल के ये फायदे कमाल के हैं ऐसे ट्राई करें


ये भी पढ़ें: Fitness Mantra: बॉडी को शेप में रखने के लिए अपनाएं ये पांच बेसिक उपाय