Hair Care Tips: कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस मौसम में रोज-रोज नहाने का मन भी नहीं कर रहा है. सुबह-सुबह ऑफिस या किसी काम पर जाने के दौरान ठंड की वजह से ज्यादातर लोग नहाने से बचते हैं. लेकिन देर रात घर लौटने के बाद भी उनका नहाना नहीं हो पाता है औऱ उनके बाल बिखरने और अजीब से होने लगते हैं. महिलाओं के साथ ये समस्या ज्यादा है. बालों को धोना महिलाओं के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे खास ट्रिक्स, जिनकी मदद से आप बिना शौंपू किए, बालों को धोए ही बाल साफ और शाइनी (Hair Care Tips) बना सकती हैं. आइए जानते हैं..
ड्राई शैंपू बालों को बनाएगा शाइनी
सर्दी के मौसम में ड्राई शैंपू आपके नहाने की टेंशन को दूर कर सकता है. बालों को साफ करने के लिए इसका यूज कर सकते हैं. ड्राई शैंपू आपके स्कैल्प की चिपचिपाहट को आसानी से सोख लेता है और बालों को गीला किए बिना ही फ्रेश बना देता है. मार्केट में यह प्रोडक्ट उपलब्ध है. इसे खरीदकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह झाड़ लें और फिर करीब 6 इंच की दूरी से बालों की जड़ों पर स्प्रे करें. इससे आपके बाल साफ हो जाएंगे और शाइन भी करेंगे.
बेबी पाउडर बालों को बनाएगा चमकदार
सर्दी के मौसम में नहाने का मन नहीं है और आप बिना शैंपू किए ही बालों को साफ करना चाहते हैं तो बेबी पाउडर आपकी मदद कर सकता है. यह आपके बालों पर उसी तरह काम करता है, जैसे कि ड्राई शैंपू. इसका यूज करने से पहले बालों को खोल लें और उसकी जड़ों पर बेबी पाउडर स्प्रे करें. ऐसा करने से चिपचिपापन दूर हो जाएगा और बाल चमकदार बनेंगे.
ये भी पढ़ें