Home Remedies For Split Ends: लंबे और खूबसूरत बाल हर महिला की चाहत होते हैं. लेकिन कई बार धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और बाल दो मुंहे होने लगते है. इस वजह से बालों की बाहरी लेयर बेजान और रूखी लगने लगती है. इस कारण होता है बालों को ठीक तरह से पोषण न मिल पाना. ऐसे में हमारे पास बालों को ट्रिम करना के अलावा और कोई उपाय नहीं रहता है. लेकिन, हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से गो मुंहे बालों से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
पपीते का मास्क का करें यूजहम सभी को पता है कि पपीता स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे दो मुंहे बालों की समस्या को खत्म किया जा सकता है. इसका हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पपीता लें और उसे मैश कर लें. अब इसमें दही मिलाएं और पूरे सिर में लगा लें. इसे तब तक लगाकर रखें जब तक कि यह पूरी तरह से सूख न जाएं. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. आपके दो मुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाएगी.
शहद हेयर मास्क का करें यूजबालों को सही से पोषण देने के लिए शहद बहुत फायदेमंद है. इसे यबज करने के लिए शहद और दही को मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं. इसे 30 मिनट रहने दें और बाद में शैंपू से साफ कर लें. आपको दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा.
केला हेयर मास्क का करें यूजइस हेयर मास्क को यूज करने के लिए आप केला लें और उसे अच्छी तरह से मैश करके बालों पर लगाएं. इसे 20 मिनट बालों पर लगाएं औप छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. बता दें कि केले में पोटैशियम, जिंक, आयरन और विटामिन A, C और E भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
अंडा हेयर मास्क का करें यूजअंडे का हेयर मास्क बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने में मदद करता है. साथ ही यह दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप एक अंडा, शहद और स्पून्स ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे बालों पर लगाकर 1 घंटा रखें और बाद में शैंपू से धो दें. यह बालों में शाइन भी लाएगा.
गर्म तेल से करें सिर की मालिशअगर आप बालों को दो मुंहे होने से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप नारियल तेल को हल्का गुनगुना करके सिर की मालिश करें. यह बालों के रूखेपन को दूर कर दो मुंहे होने से बचाता है.
ये भी पढ़ें-
Veg Manchurian Recipe: बाहर से लाने के बजाए घर पर ही बनाएं वेज मंचूरियन, जानें इसकी आसान रेसिपी
Hair Care Tips: आपके बाल भी मेहंदी लगाने के बाद होते हैं रूखे, इन हेयर पैक्स को जरूर ट्राई करें