Shah Rukh Khan and Gauri Khan: बॉलीवुड के किंग खान जो कि फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हैं न सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए बल्कि पर्सनल लाइफ में अपनी वाइफ लव के लिए भी जाने जाते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि वो अपनी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) को कितना प्यार करते हैं लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि उनसे शादी करने के लिए उन्होनें कितने पापड़ बेले हैं. शाहरुख (Shah rukh Khan) के लिए गौरी से शादी की राह आसान नहीं थी. दरअसल गौरी के भाई शाहरुख को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे और पूरी तरह से शादी के खिलाफ थे. 


जब शाहरुख को धमकाने पहुंचे थे गौरी के भाई विक्रांत-
वो वक्त शाहरुख के लिए बेहद मुश्किलों भरा था जब वो गौरी से शादी करना चाहते थे. दरअसल गौरी के फादर इस शादी के पूरी तरह से खिलाफ थे और उनकी नाराज़गी का कारण था शाहरुख का फिल्मी करियर. गौरी के पिता हरगिज़ नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी ऐसे लड़के से हो जो फिल्मी लाइन में स्ट्रगल कर रहा हो और इसी बात पर गौरी के भाई विक्रांत भी भड़क गए थे. इतना ही नहीं वो तो शाहरुख को डराने-धमकाने के लिए बंदूक तक लेकर उनके पास पहुंच गए थे लेकिन शाहरुख के गौरी को लेकर मजबूत इरादे के बाद सबको झुकना पड़ा.


ये भी पढ़ें- Relationship Advice: दिनेश कार्तिक ने झेला है पत्नी और दोस्त का अफेयर, क्रिकेट खेलने के दौरान सामने आया था पत्नी और दोस्त का रिश्ता


गौरी के भाई की तरह ही आता है हर लड़की के भाई को गुस्सा-
गौरी खान के भाई ने कुछ भी अलग नहीं किया. हर लड़की का भाई ऐसा ही सोचता है. दरअसल भाइयों को अपनी बहन से इतना प्यार होता है कि वो किसी भी कीमत पर अपनी बहन को परेशानी में नहीं देख सकते इसलिए वो सोचते हैं कि उनकी बहन को ज़िंदगी के किसी मोड़ पर स्ट्रगल न करना पड़े. हालांकि जब उन्हें एहसास हो जाता है कि आप अपने साथी के साथ खुश रहेंगी तो आपसे भी ज़्यादा आपके भाई खुश होते हैं. 


ये भी पढ़ें- Love Goals: Nick Jonas की इस बीमारी के चलते रातभर जागती थीं Priyanka Chopra, पति के लिए ऐसा प्यार बयां करता है Relationship की खूबसूरती