Fruits Uses In Gardening: अगर आप गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो आज हम आपको बहुत ही काम की खबर बताने जा रहे हैं. अगर आपको फूल पौधे उगाने का शौक है और उनकी ग्रोथ रुक गई है तो टेंशन लेने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. आपके घर पर आने वाले फलों के छिलके आपके पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. इसलिए जो लोग इन फलों के छिलके को फेंक देते हैं वो इन्हें फेंकने की बजाय अपने गार्डन को और भी खूबसूरत बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे. 
 
1. खाद बनाने में उपयोगी
पेड़ों के खाद का सबसे जरूरी ऐलिमेंट नाइट्रोजन होता है जो इन छिलकों में अधिक मात्रा में पाया जाता है.आपको कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं है. जब आपके पास हों, बस छिलकों को खाद में डाल दें. ऐसा करने के बाद आप अपने पेड़ो के ग्रोथ में कुछ दिनों में अंतर देखेंगे.
 
2. अपनी मिट्टी में कुछ पोषक तत्वों को मिलाएं
साइट्रस फ्रूट्स के छिलकों में सल्फर, मैग्नीशियम, कैल्शियम और अधिक पोषक तत्व होते हैं जिनसे आपका बगीचा अच्छी स्पीड से पनप सकता है. इनमें से कुछ पोषक तत्वों को अपनी मिट्टी में भी आप मिला सकते हैं. 
 
3. मच्छरों को भगाना
जब आप अपने बगीचे में कुछ खट्टे छिलके डालते हैं तो आप मच्छरों को कम कर सकते हैं. छिलकों को पौधों पर, अपनी त्वचा पर मलें, या छिलकों को पानी में उबालकर स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा को मच्छरों से राहत मिलती है.
 
इसके अलावा भी बहुत से तरीकें है जिनका इस्तेमाल करके आप इन छिलकों का यूज कर सकते हैं. तो उन छिलकों को बर्बाद न करें, बल्कि उन्हें अपने बगीचे में इस्तेमाल करें. 
 
यें भी पढ़े-