अगर आप ज्यादा मीठा खाने के शौकीन हैं, तो उसके साइड-इफेक्ट्स जाहिर हो गए हैं. फ्रुक्टोज से भरपूर डाइट आपके इम्यून सिस्टम को खराब कर सकती है. मीठे फूड्स का लंबे समय तक आहार दिल की बीमारी का खतरा बढ़ाने के अलावा मोटापे की वजह भी बन सकता है. फ्रुक्टोज से भरपूर फूड्स का खराब पोषण मान भी लोगों को उसके सेवन से दूर रहने की एक वजह है. फ्रुक्टोज एक तरह का प्राकृतिक शुगर होता है जो आम तौर से फल, फ्रूट जूस, मीठी सॉफ्ट ड्रिंक्स, शहद में पाया जाता है जिसे हम अपनी डाइट में बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.


ज्यादा शुगर के साइड-इफेक्ट्स


हाल के रिसर्च से शुगर युक्त फूड्स के नुकसान का खुलासा हुआ है. ब्रिटेन के स्वानजी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल और लंदन के फ्रैन्सिस क्रिक इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर नया रिसर्च किया. उसका नतीजा नेचर कम्यूनिकेशन्स नाम के जर्नल में प्रकाशित किया गया है. नया रिसर्च साबित करता है कि उच्च फ्रुक्टोज लेवल वाली डाइट का इम्यून सिस्टम पर गंभीर प्रभाव हो सकता है. फ्रूट शुगर के नाम से जाना जानेवाला फ्रुक्टोज, जूस और शहद के अलावा कृत्रिम रूप से तैयार सीरप में भी पाया जाता है, जिसका इस्तेमाल सोडा, डिब्बाबंद फूड पैक, कैंडी की तैयारी में होता है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि फ्रुक्टोज में धनी डाइट जैसे मीठा ड्रिंक्स, मिठाई और प्रोसेस्ड फूड्स मोटापा के अलावा टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ा सकती है.


फ्रुक्टोज कैसे होते हैं नुकसानदेह?


फ्रुक्टोज का अधिक सेवन करने से इम्यून सिस्टम में सूजन होने लगता है. इस तरह के सूजन से कोशिकाएं और टिश्यू डैमेज हो जाते हैं, जिससे  अंग और शरीर के काम न करने वाले सिस्टम में योगदान करता है. ये पहली बार नहीं है जब मीठे फूड्स को शरीर में सूजन की वजह पाया गया है. इससे पहले भी पता लगाया गया था कि शरीर में ज्यादा शुगर धमनियों में सूजन पैदा कर सकता है, जिससे धमनियां सख्त और मोटी बन जाती हैं. शरीर में अधिक शुगर दिल की समस्याओं का कारण बन सकता है जो घातक हो सकता है, जैसे, हार्ट अटैक, स्ट्रोक या हार्ट फेल्योर.


अपने इम्युनिटी सिस्टम को काम पर रखने के लिए कुछ फूड्स से बचा जाना चाहिए. शुगर तत्व में भरपूर फूड्स जैसे कोक या अन्य फैक ड्रिंक्स, डिब्बाबंद फल को नजरअंदाज कर सकते हैं. अगर आप पूरी तरह ब्रेकफास्ट के लिए प्रोसेस्ड अनाज पर निर्भर हैं, तो फौरन दूरी बना लें. प्रोसेस्ड अनाज जैसे चॉकलेट फ्लेक्स, पैक अनाज के अलावा, जंक फूड्स से भी दूर रहें. जंक फूड्स फ्रुक्टोज का एक स्रोत है जो आपकी इम्यूनिटी पर कहर बरपा सकता है.


Health Tips: ज्यादा अमरूद खाने से हो जाएंगे बीमार, जानिए क्या हैं इसके नुकसान


युवाओं को नियमित हेल्थ चेक-अप नहीं छोड़ना चाहिए, डॉक्टरों ने इस वजह से किया सावधान