Weight Loss Tips: क्या आटा, वेट लॉस में आपकी मदद कर सकता है. ये जानकर आपको थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन ये सच है कि कुछ खास चीजों के आटे से बनी रोटियां वजन घटाने में कारगर हो सकती हैं. वजन घटाने के लिए जरूरी नहीं कि आप रोटी या चावल खाना बिल्कुल छोड़ दें, बल्कि आपको डाइट में कुछ तरह के आटे को शामिल करना चाहिए. ये भ्रम है कि कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आटा वजन बढ़ा सकता है. जानिए फैट कम करने के लिए कौन सा आटा आपके लिए सबसे बेहतर होगा-


बाजरे का आटा (​Bajra Flour)


ये आटा ग्लूटेन फ्री होता है और इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और आयरन की भरपूर मात्रा होती है. इसे खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आपको बार-बार भूख नहीं लगती. इससे वेट लॉस में मदद मिलती है. इसके साथ ही ये डाइजेशन को इम्प्रूव करता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. 


ज्वार आटा (Jowar Flour)


अगर आप वजन घटाना चाह रहे हैं तो ज्वार आटे से बनी रोटियां खाना आपके लिए परफेक्ट होगा. इसमें भरपूर मात्रा में डायटरी फाइबर होते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्, फोलेट, ​कैल्शियम और आयरन की भी मात्रा होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्वार के आटे को डेली डाइट में शामिल करने से ये ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है और हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है. अगर आपको इसकी रोटियां डाइजेस्ट करना मुश्किल लगे, तो इसमें बराबर मात्रा में गेहूं का आटा मिला सकते हैं. इसे गर्म पानी और नमक के साथ गूंथें.


रागी आटा (Ragi Flour)


रागी का आटा अमीनो एसिड्स, फाइबर, फोलेट, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स माना जाता है. ये ग्लूटेन फ्री होता है और ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने में भी कारगर है. ये इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी इम्प्रूव करता है. ये फूड क्रेविंग को रोकता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है. रागी के आटे को गर्म दूध या गर्म पानी से गूंथें. इसमें एक चुटकी नमक और थोड़ा सा कुकिंग ऑयल मिला सकते हैं. इसमें गेहूं का आटा भी मिला सकते हैं.


ओट्स आटा (Oats Flour)


ओट्स के आटे को डाइट में शामिल करना भी आपके लिए फायदेमंद होगा. इसमें डायटरी फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. वेट लॉस के साथ ये बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मदद करता है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Ghee vs Butter: घी से ज्यादा हेल्दी है बटर? जानिए दोनों में क्या है अंतर


Rajasthani Mirchi Vada Recipe: शाम को चाय के साथ सर्व करें राजस्थानी मिर्ची वड़ा, जानिए इसकी रेसिपी