Namkeen Rice Jalebi For Holi: होली का मौका है और इस मौके का लोग सालों साल इंतजार करते हैं. खूब सारी गुजिया, जलेबी, समोसे, पकोड़े और भी कई व्यंजन बनाए जाते हैं. इस खास मौके पर मीठी जलेबी खास कर बनाई जाती है, लेकिन इस बार हम आपको नमकीन चावल की जलेबी बनाने का तरीका बता रहे हैं. ये बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी है...यकीन मानिए घर आए मेहमानों या बच्चों को इसे नाश्ते में सर्व करेंगे तो उन्हें खूब पसंद आएगा...इस जलेबी की खास बात ये है कि ये सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुचाती, ना ही इसे खाने पर पाचन से जुड़ी समस्या होती है और तो और ये बहुत ही कम सामग्री और कम खर्चे में तैयार हो जाती है... तो चलिए जानते हैं कि कैसे होली के मौके पर नमकीन जलेबी बनाई जाए.
सामग्री
- चावल 1 किलो
- एक बड़ा चम्मच जीरा पाउडर
- नमक स्वाद अनुसार
- चाट मसाला 2 बड़े
- चम्मच फूड कलर जरूरत के मुताबिक
- 2 मीटर की प्लास्टिक
चावल की नमकीन जलेबी बनाने की विधि
- रात भर चावल को पानी में भिगोने के लिए छोड़ दें.
- इसके बाद चावल को खूब उबालें, जितने अच्छे से चावल गलेंगे, जिलेबी उतनी अच्छी बनेगी.
- अब आपको एक प्लास्टिक की कीप तैयार करनी है. आप इसे घर में भी बना सकती हैं और या फिर ये बाजार में भी मिल जाएगी.
- चावल को अच्छी तरह से मसल लें और गाढ़ा घोल तैयार कर ले.
- इस गोल में अच्छी तरह से जीरा, नमक और चटपटे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- अब इस मिश्रण को कीप में भर लें, ध्यान रहे ज्यादा पतला घोल ना रहे, वरना जलेबीयां सही नहीं बनेगी .
- अब एक प्लास्टिक बिछा लें और उस पर तेल लगा लें
- अब कड़ी धूप में इस प्लास्टिक को बिछा दें और चावल की जलेबियां इस पर कीप की मदद से बना लें. उसके बाद आप इसे धूप में सूखने दें.
- कम से कम 5 घंटे इसे सूखने दें. फिर इसे दोबारा दूसरे दिन धूप दिखाएं.
- जब जलेबी पूरी तरह से सूख जाए तो, इससे आप किसी डिब्बाबंद में रख लें.
- तेल में तलकर गरम-गरम मेहमानों को चाय के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें: फैमिली-फ्रेंड्स सबको बहुत पसंद आयेंगे ये Holi Gift Hamper, कीमत 500 रुपये से भी कम