Home Remedies: घर में चींटियां लगनी बहुत ही मामूली सी बात है, लेकिन एक बार घर में चीटियों का झुंड घुस जाए तो इसे भगाना मुश्किल हो जाता है, मीठी चीजों में अगर चीटियां लग जाए तो यह किसी सर दर्द से कम नहीं होता, काली चींटी से तो फिर भी राहत है लेकिन अगर लाल चींटी का जमावड़ा लग जाए तो यह काट लेती है और परेशानी बढ़ जाती है, ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इन चीटियों के फौज को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं.आइए जानते हैं क्या है वो कारगर नुस्खे.
चींटियां भगाने के घरेलू नुस्खें
नींबू: घर में चींटियों के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान हैं तो नींबू के रस को पानी में मिलाकर अलग-अलग कोने में छिड़क दें, या फिर आप कुछ रुई के गोले को बनाकर पानी में मिलाएं नींबू के रस में भिगो सकते हैं और उन्हें जगह जगह रख दें इससे भी चिट्टियां घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगी.
दालचीनी: चीटियों के घर में एंट्री को रोकने के लिए घर के दरवाजे पर दालचीनी पाउडर छिड़कने दें. एसेंशियल ऑयल में कॉटन बॉल को भीगा कर, इसमें दालचीनी पाउडर लगा के घर के अलग-अलग कोनों में छोड़ दें.
लाल मिर्च: लाल मिर्ची पाउडर से भी आप चीटियों को भगा सकती हैं, रसोई की अलग-अलग कोनों में लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव कर दें, इससे चीटियां हमेशा के लिए डोर हो जायेगी.
तेज पत्ता: तेज पत्ते का पाउडर बनाकर कोने-कोने में छिड़क दें, इससे भी चिट्टियां दूर हो जाएंगी.
हल्दी और फिटकरी: चीटियों को घर में आने से रोकने के लिए हल्दी और फिटकरी पाउडर भी कारगर है. इन दोनों पाउडर को मिलाकर घर के उन कोनों में छिड़क दें जहां से चीटियां आ सकती हैं.
लौंग: रसोई और कमरे के खिड़कियों पर चीटियां लग रही है तो अलग-अलग जगहों पर लौंग रख दें, इससे भी चीटियां दूर हो जाएंगी. ये उपाय काफी कारगार है. अगर किसी खाने पीने की चीज़ में चीटियां लग गई है तो आप उस डब्बे में लौंग रख दें, चीटियां अपने आप दूर हो जाएगी
नमक: चीटियों से छुटकारा पाने के लिए नमक डालकर पोंछा लगा दें, इससे भी चीटियां दूर हो जाएंगी. या फिर आप चाहें तो नमक वाले पानी से कोने में स्प्रे कर दें
चॉक: चींटियां को भगाने के लिए कई तरह के केमिकल युक्त चौक बाजार में मिलती है. अगर आप घर में मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो बाजार से ये चौक लाकर कोने में लगा दें, इसमें मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट से चींटियां भाग जाएंगी
यह भी पढ़ें: खाने के टाइम मोबाइल देखकर खाना खाता है बच्चा, तो ऐसे छुड़ाएं ये खतरनाक आदत