Kitchen Hacks Shahi Paneer Recipe: शायद ही कोई होगा जिसे पनीर नहीं पसंद नहीं हो. पनीर के हम कई स्वादिष्ट पकवान बना सकते हैं. यह वेजिटेरियन (Vegetarian) और नॉन वेजिटेरियन (Non-Vegetarian) दोनों ही लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है. अगर आप पनीर की कोई खास डिश बनाना चाहते हैं तो आप शाही पनीर ट्राई कर सकती हैं. इसे आप सफेद और लाल दोनों तरह की ग्रेवी में बना सकते हैं. इसे आप घर की छोटी-मोटी पार्टी में बनाकर सर्व कर सकती हैं और मेहमानों का दिल जीत सकती हैं. तो चलिए जानते हैं शाही पनीर की आसान रेसिपी के बारे में-

शाही पनीर बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-पनीर-टुकड़े में कटा और 250 ग्रामखरबूजे के बीज-1/3 कपमक्खन-2 चम्मचजीरा-1 चम्मचअदरक पेस्ट-1 चम्मचटमाटर प्यूरी- 1 कपहल्दी-1 चम्मचधनिया पाउडर-1 चम्मचनमक- स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर-1 चम्मचहरी मिर्च-3हरा धनिया - कटा हुआ

शाही पनीर बनाने की विधि-1. शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले खरबूज के बीज लें और उसे 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें.2. बाद में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.3. अब एक पैन लें और उसमें घी डालें और गर्म कर लें.4. अब गर्म घी में जीरा डालें और उसे चटकने दें.5. फिर इसमें अदरक का पेस्ट डालें और थोड़ी देर पकाएं.6. अब इसमें टमाटर प्यूरी डालें और 5 मिनट पकाएं जब तक कि यह तेल न छोड़ दें.7. इसमे बाद इसमें हल्दी, धनिया, नमक, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें और पकाएं.8. अब इसे तब तक पकाएं जब तक सारे मसाले तेल न छोड़ दें.9. अब इसमें पानी डालें और पनीर के टुकड़े डालकर ग्रेवी पकाएं.10 आखिरी में इसमें मक्खन और हरा धनिया डालकर गार्निश करें.11. आपका गर्मागर्म शाही पनीर तैयार है. इसे रोटी या नान के साथ सर्व करें.

ये भी पढ़ें-

Side Effects of Tomato Ketchup: आप भी तो जरूरत से ज्यादा नहीं खाते हैं टोमैटो कैचअप, हो सकते हैं ये बड़े नुकसान

Health Tips: दिल की बीमारियों से लेकर डायबिटीज तक रखता है दूर, जानें कलौंजी दूध इस्तेमाल करने के ढेरों फायदे