Caramel Bread Popcorn Easy Recipe: ब्रेड ऐसी चीज है जो हम सभी के घरों में बड़ी आसानी से मिल जाती है. बच्चों को ब्रेड से बनी चीजें (Bread Dish) बहुत पसंद आती है. ब्रेड से आप सैंडविच (Bread Sandwich), ब्रेड रोल (Bread Roll) आदि कई टेस्टी डिशेज बना सकते हैं, लेकिन आज हम आपको ब्रेड से बनाने वाली एक टेस्टी डेजर्ट (Dessert Recipe) के बारे में बताने वाले है. यह डिश है कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न (Caramel Bread Popcorn). कई बार मांओ को यह शिकायत रहती है कि बच्चे टिफिन अक्सर वापस लौटा कर ले आते हैं. अगर आप भी इस परेशानी का सामना अक्सर करते हैं तो उनके लिए कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न की रेसिपी बना सकते हैं.


कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न खाने में बेहद टेस्टी और बनाने में बहुत आसान होता है. आप कुछ इंग्रीडिएंट्स से मिलाकर इसे बना सकते है. यह बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आएगी. हम आपको कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न बनाने के तरीके (Caramel Bread Popcorn Easy Recipe) और इसे बनाने में लगने वाली सामग्री (Caramel Bread Popcorn Ingredients) के बारे में बता रहे हैं-


ब्रेड पॉपकॉर्न बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
ब्रेड स्लाइस- 8
दूध- आधा कप
घी- 2 चम्मच
चीनी- 1 कप
मक्खन- 4 चम्मच


कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न बनाने का तरीका-
1. कैरमल ब्रेड पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें किनारे को काटकर अलग कर दें.
2. इसके बाद आप ब्रेड के स्लाइस को चौकोर में काट लें.
3. इसके बाद ब्रेड को घी में तलकर निकाल लें.
4. अब दूसरे पैन में चीनी और पानी को डालकर चाशनी बनाएं.
5. इसके बाद जब चाशनी दो तार की हो जाए तो इसमें मक्खन और दूध मिक्स करके कैरमल तैयार करें.
6. इसके बाद जब कैरमल तैयार हो जाए तो उसमें ब्रेड डाल दें.
7. इसके बाद क्यूब्स को ठंडा होने दें और फिर इसे बच्चों को सर्व करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Weight Loss Water: वजन घटा देंगे ये 5 मॉर्निंग वॉटर, जानिए बनाने का तरीका


Maintenance Tips: बारिश में लेदर के सोफे से आने लगी है बदबू, ऐसे हटाएं सीलन की स्मेल