Paneer Dahi Bhalla Easy Recipe: गर्मियों के मौसम अगर आप प्रोटीन से युक्त कुछ स्पेशल फूड (Special Food) खाना चाहते हैं तो आप पनीर की स्पेशल रेसिपी (Paneer Special Recipe) बना सकते हैं. पनीर में भारी मात्रा में प्रोटीन (Protein) पाया जाता है. इसके सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत (Strong Bones) होती है. हम आपको दही बल्ले की आसान रेसिपी (Dahi Bhalla Recipe) बताने वाले हैं लेकिन, एक ट्विस्ट के साथ. अगर घर में मेहमान आने वाले या घर में कोई छोटी हाउस पार्टी (House Party) रखी है तो आप पनीर के दही भल्ले बना सकते हैं.

तो चलिए हम आपको टेस्टी दही भल्ले की आसान रेसिपी (Paneer Dahi Bhalle Easy Recipe)  बताते हैं. इसके साथ ही इसे बनाने के लिए लगने वाली सामग्री  (Paneer Dahi Bhalle Ingredients) के बारे में भी बताते हैं.

पनीर दही भल्ला के लिए चाहिए यह चीजें-पनीर-250 ग्रामउबला हुआ आलू-2नमक-स्वादानुसारजीरा पाउडर-4 चम्मचतेल-तलने के लिएअदरक-1 इंचहरी मिर्च-2 (बारीक कटा हुआ)दही-2 कपकॉर्नफलोर-2 चम्मचइमली की चटनी-1 कपकालीमिर्च-2 चम्मचलाल मिर्च-4 चम्मच

पनीर दही भल्ले बनाने का तरीका-1. पनीर दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले आप पनीर में आलू मिक्स कर दें.2. इसके बाद इसमें हरी मिर्च, काली मिर्च, लाल मिर्च और नमक मिक्स कर दें.3. इसके बाद इसके बॉल्स बनाकर इसे तेल में तल दें.4. इसके बाद वड़ा रखें.5. इसके बाद इसमें नमक, जीरा पाउडर, चीनी दही में मिक्स करें.6. वड़ा में दही और चटनी डालें.7. इसके ऊपर से इमली चटनी, अनार दाना, लाल मिर्च और नमक छिड़के.8. आपका पनीर दही भल्ला तैयार है. इसे ठंडा सर्व करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

Hair Care Tips: कम समय में चाहिए लंबे और घने बाल, फॉलो करें यह तीन आसान टिप्स

Health Care Tips: डायबिटीज को कारण इन बॉडी को अंगों पर पड़ सकता है बुरा असर, इस तरह रखें अपना ध्यान