Quinoa Cutlet Recipe: बच्चे हों या बड़े नाश्ते के टाइम अगर मन का ना मिले तो सभी नाक मुंह सिंकोड़ने लगते हैं. ऐसे में कुछ टेस्टी ब्रेकफास्ट बनाने के साथ-साथ हेल्थ का ध्यान रखना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होता. तो चलिए आज आपकी इस मुश्किल को आसान बनाते हुए हम आपको बताते हैं ब्रेकफास्ट की एक ऐसी रेसिपी जिसका नाम सुनकर ही मुंह में पानी आने लगेगा. अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं और मन मुताबिक चीजें नहीं खा पाते तो यह रेसिपी खास आपके लिए है. कई बार कटलेट खाने का मन तो होता है लेकिन डीप फ्राइड आलू से भरा हुआ कटलेट और बढ़ते वजन के बारे में सोच कर लो पीछे हट जाते हैं. तो अब आप बेफिक्र होकर कटलेट खा सकते हैं वह भी ऐसा जो आपका वजन नहीं बढ़ाएगा. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही टेस्टी और हेल्दी Quinoa से बना कटलेट. तो देर न करते हुए चलिए जानते हैं इसकी रेसिपी.
Quinoa Cutlet: कटलेट खाने की हो रही है क्रेविंग लेकिन साथ ही सता रहा है वजन बढ़ने का डर, तो बेफिक्र होकर खाएं Quinoa Cutlet, यहां है रेसिपी
ABP Live | 08 Feb 2023 02:15 PM (IST)
कई बार कटलेट खाने का मन तो होता है लेकिन डीप फ्राइड आलू से भरा हुआ कटलेट और बढ़ते वजन के बारे में सोच कर लो पीछे हट जाते हैं. तो अब आप बेफिक्र होकर कटलट खा सकते हैं वह भी ऐसा जो आपका वजन नहीं बढ़ाएगा.
हेल्दी कटलेट रेसिपी