Chocolate Popcorn: एक ही तरह के पॉपकॉर्न(Popcorn) को खा खाकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपके लिए कुछ हटकर, पॉपकॉर्न की नई रेसिपी लेकर आए हैं. जी हां, आज हम आपको चॉकलेट पॉपकॉर्न की रेसिपी के बारे में बताएंगे. ये बड़ों से लेकर बच्चे, सभी को पसंद आएगी. आप इसे कभी भी टेंशन फ्री हो कर स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. इसे बनाना भी काफी आसान है. मात्र तीन चीजों के साथ तैयार हो जाने वाली इस चॉकलेटी पॉपकॉर्न का टेस्ट भी लाजवाब है. बच्चे तो बार बार आपको इसे बनाने की जिद्द करेंगे. आप घबराएं नहीं बल्कि ये 5 मिनट में तैयार हो जाती है. फिर देर किस बात की आइए जानते हैं नमकीन, बटरी पॉपकॉर्न के अलावा इस नई चॉकलेटी पॉपकॉर्न की रेसिपी (Chocolate Popcorn Recipe) के बारे में.
 
चॉकलेटी पॉपकॉर्न बनाने के लिए आवश्यक सामग्री


कॉर्न डेढ़ कप
मक्खन 4 बड़े चम्मच
कद्दूकस किया हुआ मिल्क चॉकलेट 


चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने का तरीका


चॉकलेट पॉपकॉर्न बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में मक्खन को अच्छे से गर्म कर लें. अब इसमें कॉर्न डाल कर ढक्कन से इसे ढक दें. पॉपकॉर्न बनाने के लिए सभी कॉर्न्स को अच्छे से फूटने दें. जब सभी कॉर्न्स अच्छे से फूट जाएं तो इसमें कद्दूकस किए हुए मिल्क चॉकलेट डालें और अच्छे से मिलाएं. कुछ मिनट के बाद अच्छे से चेक कर लें कि सभी पॉपकॉर्न चॉकलेट में कोट हो गए हैं कि नहीं. पॉपकॉर्न को कोट होने तक पका लें. लीजिए तैयार हैं आपके चॉकलेट पॉपकॉर्न. आप चाहें तो इसे दूध या किसी फ्लेवर मिल्क के साथ भी खा सकते हैं. बच्चों को तो एक बार आप इस पॉपकॉर्न को खिलाएंगे तो वह आपे बार-बार मांगेंगे. 5 मिनट में तैयार हो जाने वाली चॉकलेट पॉपकॉर्न जब मन करें तैयार कर लें. 


ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी पर ऐसे करें बाल गोपाल के झूले और उनका श्रृंगार, मन मोह लेगा उनका रूप


Joint Pain: पुरुषों की तुलना में महिलाओं में क्यों पाई जाती है घुटनों की समस्या, जानें कारण और निवारण