मुंबईः  अभिनेता आर. माधवन ने अपनी आने वाली तमिल फिल्म 'विक्रम वेदा' के लिए काफी वजन कम किया है और उन्हें नए लुक में देखा जा सकता है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं इस बार वजन कम करने के लिए माधवन ने कोई वर्कआउट नहीं किया. जी हां, खुद माधवन का कहना है कि उन्होंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. उन्होंने बस अपनी डाइट में बदलाव कर उसे स्ट्रिक्लिी फॉलो किया है. 'विक्रम वेदा' में माधवन को पुलिल विभाग के एक एन्काउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में देखा जाएगा. माधवन का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं कि मैंने बिना जिम में पसीना बहाए और कड़ी मेहनत के ऐसा लुक पाया है. मैंने बस अपनी खास डाइट का पालन किया और इससे मुझे ऐसा शानदार परिणाम मिला. मैं शाम छह बजे के बाद कुछ नहीं खाता और दो वक्त के खाने के बीच पांच घंटे का अंतर रखता था. पुष्कर-गायित्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'विक्रम वेदा' क्राइम पर आधारित एक रोमांचक फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपाथी, काथिर, जॉन विजय और अन्य कलाकार भी हैं. पिछली बार बॉलीवुड में माधवन को 'साला खड़ूस' फिल्म में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने मुक्केबाजी कोच की भूमिका निभाई थी.