Tips to Highlight Your Hair At Home: आजकल के फैशन के युग में महिलाएं अपने लुक में नए-नए बदलाव करती हैं. ऐसे में अपने लुक और फैशन में बदलाव के लिए वह नया हेयर स्टाइल भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए बालों कलर और हाइलाइट करना एक आम बात हो गई है. यह आपकी पर्सनालिटी में एक नया लुक के साथ-साथ चार्म भी लेकर आता है. लेकिन, बालों को कलर और हाइलाइट कराने में बहुत पैसे लगते हैं. अगर आप भी हजारों रुपए खर्च किए बिना हेयर कलर या हाइलाइट करवाना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपनाकर घर पर ही हेयर कलर या हाइलाइट करवा सकती हैं. जानें उन स्टेप्स के बारे में-

1. सही कलर का करें चुनावबालों को कलर करने से पहले इस चीज का चुनाव करना बहुत जरूरी है कि हम सही कलर का इस्तेमाल करें. आप इसके लिए रेड कलर, डार्क ब्राउन कलर या हल्के रंग के कलर का चुनाव कर सकती हैं. यह सभी कलर बहुत ट्रेंडी हैं और यह आपके बालों को खूबसूरत कलर दें सकते हैं. इसके साथ ही सही  क्वालिटी का हेयर कलर का चुनाव भी बेहद जरूरी है. खराब क्वालिटी का हेयर कलर से बालों को भारी नुकसान पहुंचता है और यह बालों को सॉफ्ट बनाने की जगह रुखा बना देते हैं.

2. कलर को इस तरह करें तैयारघर पर कलर तैयार करने के लिए बालों को सबसे पहले हाइलाइट कलर बनना जरूरी है. इसे आप प्लास्टिक की कटोरी में बना सकते हैं. सबसे पहले बाउल में कलर पाउडर निकालें और उसमें डेवलपर को मिक्स कर दें. अब इसे मिक्स कर दें. ध्यान रखें की इसमें लम्स ना पड़े.

3. कलर को बालों पर इस तरह लगाएंकलर तैयार करने के बाद अब इसे बालों पर ठीक से लगाना बहुत जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को दो सेक्शन में बांट दें. अब क्राउन एरिया को अलग करें और कल्चर से उसे पैक कर दें. अब नीचे के बालों को ठीक से कलर करें. बालों को कलर करते वक्त बालों को छोटे-छोटे दो सेक्शन में कलर करें. अब कलर को 30 से 45 मिनट तक रखें.

4. कलर के बाद बालों को ठीक से धोएंकलर करने के बाद बालों को ठीक से धोना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप सीधे शैंपू का इस्तेमाल ना करें और पानी से बालों को धोएं और बाद में  कंडीशनर का केवल इस्तेमाल करें. यह बालों को स्मूथ और शाइनी बना देगा. इसके बाद आप हेयर सीरम भी लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 

Fashion Tips: रक्षाबंधन में ट्राई करना चाहती हैं नया लुक, हिना खान की तरह हैवी ब्लाउज के साथ कैरी करें ब्लैक फ्लोरल साड़ी

Kitchen Hacks: खाना बनाते वक्त फॉलो करें यह आसान किचन हैक्स, आपका काम बन जाएगा आसान