नई दिल्ली: वैसे तो यह साल का आखिर महीना है, लेकिन आने वाले साल के स्वागत में और क्रिसमस के खास अवसर पर देश के कोने-कोने में पार्टियां आयोजित की जाती है. इस दौरान क्रिसमस ट्री और स्टार्स भी देखने को मिलते हैं. अब इन पार्टियां में यदि आप जाना चाहते हैं तो हम आपको मेकअप की कई टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्रिसमस डे पर आप ब्राइट ड्रेस, लिपस्टिक और स्मोकी आंखों के साथ आप पार्टी में जाने के लिए तैयार हो सकते हैं. यदि, इस अवसर पर आप कहीं जाने के लिए सोच रहे हैं, तो ड्रेसिंग सेंस न समझ पाने की वजह से आप परेशान है तो आप इन सेलिब्रिटीज़ के फेशन सेंस को देखकर सीख ले सकते हैं.
अगर आप स्मोकी आंखों को फॉलो नहीं करते हैं, तो आप मैरून आई मेकअप या और भी सदाबहार रंग को मेकअप के तौर पर चुन सकते हैं. इसके साथ ही नेकलेस का खासा ध्यान रखना होता है, जो आपके ड्रेसिंग सेंस को अच्छा बनाता है.
यहां देखें वीडियो-