महज 100 रुपये में मिल रहे हैं नीता अंबानी से लेकर करीना कपूर जैसे हार, फेस्टिव सीजन में होगा रॉयल लुक
नीता अंबानी अक्सर अलग-अलग तरह के डिजाइनर ज्वैलरी पहनी हुई दिखाई देती हैं. भारत में फेस्टिवल सीजन चल रहे हैं.
दुनिया के सबसे बड़े बिजनेस की पत्नी होते हुए नीता अंबानी ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. नीता अंबानी जिस तरीके से इंडियन कल्चर को प्रेजेन्ट करती हैं उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. नीता अंबानी अक्सर अलग-अलग तरह के डिजाइनर ज्वैलरी पहनी हुई दिखाई देती हैं. भारत में फेस्टिवल सीजन चल रहे हैं. नवरात्रि के बाद करवा चौथ उसके बाद दीवाली. एक के बाद एक फेस्टिवल हैं. आप भी उनकी स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं.
नीता अंबानी के स्टाइल को कर सकती हैं कॉपी
इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे कैसे कम बजट में आप नीता अंबानी के स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीता अंबानी जिस तरीके की ज्वैलरी पहनती है आप भी उसी डिजाइन की ज्वैलरी महज 100-200 रुपये में खरीदकर पहन सकती हैं. नीता अंबानी कुछ भी पहनती है वह मिसाल बन जाती है. नीता अंबानी ने अपने बेटे की शादी में स्टनिंग या कहें शॉकिंग एम्रल्ड नेकलेस पहना हुआ था. इसमें जो पन्ना लगा हुआ था वो इतना बड़ा था कि विदेशी फैशन ब्लॉगर्स तक के होश उड़ गए थे. अब इसी का सस्ता वर्जन मार्केट में बेचा जा रहा है. जिसे आम महिला आराम से खरीदकर अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर चाहती हैं सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक, यह लहंगा का कलर जरूर करें ट्राई
नीता अंबानी के हार की मार्केट में मिल रही है नेकलेस डायमंड एंड एम्रल्ड
जब से इस तरह की ज्वैलरी पहने नीता अंबानी की फोटो सोशल मीडिया पर आई लोगों के बीच में इस नेकपीस का क्रेज बढ़ा है. नीता अंबानी की यह नेकलेस डायमंड एंड एम्रल्ड से बना हुआ है. लेकिन मार्केट में अब इसका एकदम से सस्ता वर्जन मिल रहा है. जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सेलर के मुताबिक करोड़ों का हार पहनना हर किसी के बस की बात नहीं है. हमने 178 रुपये में नीता अंबानी जैसी हार की रेप्लिका क्रिएट कर फॉल्स स्टोन्स बेंच रहे हैं. मुमकिन है लोगों को खूब पसंद आएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले करीना कपूर के हार के डिजाइन के रेप्लिका क्रिएट किए गए हैं. जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लोगों के बीच इसका काफी ज्यादा क्रेज बढ़ा है.