Hair Care : प्याज का रस बालों के लिए काफी हेल्दी हो सकता है. इससे आप झड़ते बालों की परेशानी को दूर करने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ को भी बेहतर कर सकते हैं. प्याज में मौजूद सल्फर बालों को घना करने में असरदार होता है. बालों को मोटा और घना करने के लिए आप कई तरह से अपने बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं. आज हम इस लेख में बालों में प्याज का रस लगाने का तरीका जानेंगे. आइए जानते हैं इस बारे में-


नारियल तेल के साथ प्याज का रस


पतले बालों को मोटा करने के लिए नारियल तेल में प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को काटकर डाल लें. अब इस तेल को अच्छी तरह से उबालें और धीमी आंच करके कलर चेंज होने तक पकाएं. इसके बाद इस तेल को ठंडा होने दें. अब इस तेल को अपने बालों पर लगाकर मसाज करें.


नींबू, आंवला और प्याज का रस 


प्याज के हेयर मास्क से बालों को मोटा और घना किया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए प्याज के रस में नींबू का रस और आंवला पाउडर डालें. इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें. करीब 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें. 


टी ट्री ऑयल और प्याज का रस 


बालों को मोटा करने के लिए प्याज का हेयर पैक लगाएं. इस हेयर पैक को तैयार करने के लिए 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें. इसमें 3-4 बूंद टी ट्री ऑयल और प्याज का रस मिक्स करें. इशके बाद इसे अपने बालों पर लगाकर करीब 30 मिनट बाद बालों को धो लेँ. इससे आपके बालो मोटे और घने होंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Common Habits: मेंटली स्ट्रॉन्ग लोगों की होती है अलग पहचान, इन विशेषताओं के कारण भीड़ में दिखते हैं बिलकुल अलग


मेथीदाना है कई बीमारियों का रामबाण इलाज, जानें इस्तेमाल करने की विधि