Dress Option On Rakshabandhan: इस माह रक्षाबंधन, जनमाष्टमी, गणेश चतुर्थी और तीज जैसे कई फेस्टिवल आने वाले हैं, जिसके लिए कुछ लोगों ने तैयारी कर ली होगी कुछ की बाकी होंगी. अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भारीभरकम ट्रेडिशनल ड्रेस को कैरी नहीं करना चाहती तो हम आपके लिए कुछ आइडियाज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपना कर इन त्योहारों पर बिलकुल हटकर और हल्का महसूस करेंगी. आइए जानते हैं इन आउटफिट्स के बारे में जो आपके लुक पर चार चांद लगा देगा.

शर्ट के साथ लॉन्ग स्कर्टअगर आपके पास पहले से ही सिल्क या सैटिन फ्रैबिक का शर्ट है तो आप इसे लॉन्ग स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं. या फिर कैजुअल शर्ट को आप एथनिक स्कर्ट के साथ मैच कर के भी कैरी कर सकती हैं.

क्रॉप टॉप के साथ स्कर्टआप क्रॉप टॉप के साथ कोई भी लाइट स्कर्ट को टीमअप कर पहन सकती हैं. इसके साथ आप मैचिंग स्टॉल भी कैरी करेंगी तो आप पर जचेगा.

जींस और स्लिट कुर्ताअगर आप ट्रेंडी फैशन को फॉलो करती हैं तो जींस के साथ स्लिट कुर्ता सबसे बेस्ट ऑप्शन है. कट स्लीव्स भी जींस के साथ अच्छी लगेगी. लड़कियां इस ट्रेंड को काफी फॉलो कर रही हैं.

सीक्वेन साड़ी के साथ रफेल टॉपअगर आपने साड़ी लेली है पर ब्लाउज नहीं तैयार है तो आप इसके साथ रफल टॉप पहन सकती हैं. आपको बस साड़ी से थोड़ा बहुत मैच करता हुआ ब्लाउज लेना होगा.

मैक्सी ड्रेस के साथ जैकेटमैक्सी ड्रेस फ्यूजन लुक के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. आप इसके साथ डेनिम जैकेट कैरी कर सकती हैं. यकीन मानिए ये सभी आउटफिट के ऑप्शन आपके फेस्टिव सीजन के माहौल को और भी चार चांद लगा देंगे साथ ही आपके लुक को भी और फैशनेबल बना देंगे.

यह भी पढ़ें:Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन