कॉम्पैक्ट हमारे मेकअप लुक को और अच्छा बनाता है. इसीलिए अधिकतर महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं. चेहरे पर एक्स्ट्रा ऑयल और पसीने को निकलने के लिए हम सब कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करते है. इसके इस्तेमाल से हमारे चेहरे पर लाइट ग्लो भी आता है, लेकिन कभी गलती से आपका कॉम्पैक्ट टूट जाए तो आप क्या करेंगी? अधिकतर महिलाएं इसे टूटने के बाद फेंक देती हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि अब दोबारा कॉम्पैक्ट ठीक नहीं किया जा सकता है.
अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो हम आपको बता दें ऐसा बिल्कुल भी नहीं. बहुत ही आसानी से आप अपने कॉम्पैक्ट को ठीक कर सकती हैं. बस इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी और जिससे आप अपना कॉम्पैक्ट पाउडर ठीक कर लेंगी. तो आइये जानते हैं टूटे कॉम्पैक्ट पाउडर को कैसे ठीक करें.
रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल- अगर आपका कॉम्पैक्ट पाउडर टूट कर खराब हो गया है तो आप रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके ठीक कर सकती हैं. टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर में थोड़ा सा रबिंग अल्कोहल मिलाएं और फिर टूथपिक की मदद से इसे अच्छे से मिक्स कर लें और फिर इसे एक समान लेयर में रखकर किसी बॉक्स में डाल दें और सूखने के लिए छोड़ दें. लगभग 24 घण्टे बाद आप देखेंगी कॉम्पैक्ट पाउडर पहले जैसा हो गया है.
पानी का इस्तेमाल- आप टूटे हुए कॉम्पैक्ट को ठीक करने के लिए पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह टूटे हुए कॉम्पैक्ट को ठीक झरने का सबसे आसान तरीका है. कॉम्पैक्ट पाउडर में पानी की कुछ बूंदे डाले और फिर इसे अच्छे से मिक्स कर लें. मिक्स होने के बाद इसे सेट होने के लिये अलग रख दें और 24 घण्टे बाद आप इसे दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं. पानी मिलते समय सावधानी रखें कही पानी ज्यादा न पड़ जाए.
सर्जीकल स्पिरिट का इस्तेमाल- आपके पास रबिंग अल्कोहल नहीं है तो आप इसकी जगह सर्गिकल स्पिरित का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर में कुछ बूंद सर्जीकल स्पिरिट की डालें और फिर किसी चीज से अच्छी तरह मिक्स कर दें और फिर किसी समान लेयर वाले डिब्बे में रख दें और इसे सूखने दें. सर्जीकल स्पिरिट आपको किसी भी फार्मेसी पर आसानी से मिल जाएगी.
इन बातों का रखे ध्यान
- हमेशा ग्लब्स पहन के मेकअप प्रोडक्ट छुए.
- किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले जान ले कि ये आपकी स्किन पर सूट करेगा या नहीं.
- अल्कोहल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि क्या वो आपकी स्किन के लिए सही है या गलत.