Skin Care: अपनी स्किन को लेकर लोग लगातार कॉन्शियस होते जा रहे हैं. सभी अपने स्किन का अच्छी तरह ख्याल रखते हैं और यही वजह है कि समय-समय पर फेशियल करवाते रहते हैं. जाहिर है फेशियल स्किन के लिए अच्छा होता है और इससे फेस पर इंस्टेंट ग्लो आता है. अक्सर फेशियल करवाने के बाद आपको यह सलाह दी जाती है कि अगले 24 घंटे तक साबुन या फेस वॉश से चेहरा न धोएं.

 

आज इस खबर में हम आपको यही बता रहे हैं कि आखिर फेशियल के बाद साबुन से फेस वॉश क्यों नहीं करना चाहिए. इस स्किन को किस तरह के नुकसान पहुंच सकते हैं. और ये भी बतायेंगे कि  फेशियल के बाद किस तरह के प्रिकॉशंस बरतने चाहिए. 

 

फेशियल के बाद क्यों नहीं धोना चाहिए मुंह ?

फेशियल हमारी स्किन टाइप को देखकर किया जाता है. ड्राई स्किन के लिए अलग तरह का फेशियल, ऑयली स्किन के लिए अलग तरह का फेशियल, रिंकल्स और एक्ने के लिए अलग प्रकार का फेशियल होता है. इसलिए अगर आप फेशियल के बाद मुंह धो लेंगे तो, जो प्रोडक्टस आपके फेशियल के दौरान आपके फेस पर इस्तेमाल किए गए हैं वे एब्जॉर्ब ही नहीं हो पाएंगे. 

 

धूप में ना निकलें

फेशियल के बाद आपको धूप में ना निकलने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि फेशियल के दौरान स्किन पॉवरफुल क्लींजिंग रूटीन से होकर गुज़रती है.ऐसे में अगर आप धूप में निकलेंगे तो सूरज की किरणें आपके फेस पर पड़ेंगी जो आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं.

 

स्किन को बार बार न छुंए

फेशियल करवाने के बाद अपनी स्किन को बार बार न छुंए. बार बार छूने से चेहरे पर गंदगी जमने लग जाती है. फेशियल के बाद स्किन सेसेंटिव हो जाती है जिससे वह डैमेज भी हो सकती है.इसलिए फेशियल के बाद अपनी स्किन को बार बार छूने से बचें .

 

मेकअप से रहें दूर

फेशियल करवा रहें हैं तो मेकअप से दूरी बना लें. फेशियल के बाद स्किन बहुत ही ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है. मेकअप आपके स्किन पोर्स में जमा हो सकता है जिससे आपकी स्किन बहुत डैमेज हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें