Karwa Chauth Vrat 2023:करवा चौथ का व्रत महिलाओं के लिए बहुच कठिन होता है. पूरे दिन एक बूंद पानी तक न पीकर भूखे-प्यासे रहना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी अपने पति की दीर्घायु और कल्याण की कामना के लिए पत्नी इस बेहद कठिन व्रत को धैर्यपूर्वक करती है.करवा चौथ का यह निर्जल व्रत पति-पत्नी के बंधन को और अधिक मजबूत बनाता है. पत्नी अपने पति के सुख-शांति एवं दीर्घायु की कामना करते हुए यह व्रत करती है. इस प्रकार यह उनके प्रेम और समर्पण का प्रतीक होता है. 


ऐसे में पति का भी कर्तव्य बनता है कि वह अपनी पत्नी का विशेष ख्याल रखे. यदि पति अपनी पत्नी की इस कठिनाई को समझते हुए उसके लिए ये चार काम करें, तो वह इस प्रेमपूर्ण सराहना को देखकर बहुत खुश होगी. उन्हें अपने पति का सहयोग और प्यार मिलने का एहसास होगा. 


गिफ्ट प्लान करें 
करवा चौथ के अवसर पर अपनी पत्नी को उनकी पसंद का कोई खास गिफ्ट देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह उन्हें आपका प्यार और कद्र करने का एहसास कराएगा. आप उनके लिए उनकी फेवरेट ड्रेस या साड़ी लेकर आ सकते हैं.शायद वो काफी दिनों से उसे खरीदना चाहती हों लेकिन मौका नहीं मिला हो. या फिर उन्हें पसंदीदा ज्वैलरी जैसे उनके फेवरेट डिजाइन की चेन या ब्रेसलेट लेकर दे सकते हैं. आप उनकी पसंद की किताब जिसे वो पढ़ना चाहती हों, उसे गिफ्ट कर सकते हैं. या फिर कोई ऐसी किताब जो उनके पेशे से जुड़ी हो. यह गिफ्ट उन्हें याद रहेगा और वो आपकी भावनाओं को समझेंगी. इस खास गिफ्ट देकर आप उनके दिल को छू सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं. यह आपके रिश्ते को और मजबूत करेगा.


डिनर प्लान करें
करवा चौथ के व्रत तोड़ने के बाद उन्हें डिनर डेट के लिए जा सकते हैं. इसके लिए आप उनके पसंद का रेस्टोरेंट या लाउंज का चुनाव कर सकते हैं. वहां पहले से टेबल बुक कर लें ताकि इंतजार न करना पड़े. इसके साथ कैंडल्स लाइट, फूलों से सजावट, सॉफ्ट रोमांटिक संगीत बजाने का इंतजाम कर सकते हैं. इस प्रकार आप उनके लिए व्रत के बाद का दिन और स्पेशल बना सकते हैं और अपना प्यार दिखा सकते हैं. यह आप दोनों के बीच के रिश्ते को मजबूत करेगा. 


पत्नी के लिए टाइम निकालें 
करवा चौथ का दिन अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए आपको भी अपने ऑफिस से छुट्टी लेना चाहिए. इससे उन्हें लगेगा कि आपने उनके लिए समय निकाला है. बीच-बीच में उनसे बात करें, उनका हाल-चाल पूछें. उन्हें अपना प्यार दिखाएं. 


उनके पसंद का डिश बनाएं 
जब वो व्रत तोड़ें तो उनके लिए उनका पसंदीदा खाना बनाएं. उनकी पसंद के स्वाद और मसालों का इस्तेमाल करें.डिनर के लिए घर को रोमांटिक ढंग से सजाएं इस तरह आप उनके लिए व्रत तोड़ने के बाद का समय खास बना सकते हैं. 


 यह भी पढ़ें 
Karwa Chauth Vrat 2023: पहली बार कर रही हैं करवा चौथ? ये 5 गलती बिल्कुल भी न करें