नई दिल्ली. अधिकतर लोग ऑफिस से झूठ बोलकर छुट्टी लेते हैं, स्टडी में यह बात सामने आई है. साथ ही यह भी पता चला है कि छोटे पद पर काम करने वाले कर्मचारी, बड़े पदों पर काम करने वालों की तुलना में ज्यादा झूठ बोलते हैं. इस सर्वे में जो सबसे अधिक दिलचस्प बात सामने आई है वह यह है कि अधिकतर लोग अपने बॉस से बीमारी की बहाना बनाकर छुट्टी लेते हैं. इसके पीछे यह वजह सामने आई है कि अगर वह किसी और बात का बहाना बनाकर छुट्टी लेंगे तो बॉस बना कर सकता है. जिस वजह से वह ऐसा झूठ बोलते हैं जिसे सुनकर बॉस मना नहीं कर पाए. सर्वे में कहा गया है कि व्यक्ति इस वजह से बीमारी का बहाना बनाते हैं, क्योंकि बॉस को लगेगा अगर कर्मचारी स्वस्थ्य नहीं है तो वह काम कैसा करेगा. ये एक ऐसा झूठ है जिससे कर्मचारी को आसानी से छुट्टी मिल जाती है. हालांकि सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि बार-बार बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेने से उन लोगों की इमेज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यह सर्वे ब्रिटेन के कर्मचारियों पर किया गया. सर्वे के मुताबिक ब्रिटेन में हर पांच में से दो कर्मचारी झूठा बहाना बनाकर छुट्टी लेते हैं. जिसमें से अधिकतर बीमारी का बहाना बनाते हैं. यह सर्वे 3,655 लोगों पर किया गया, जो विभिन्न ऑफिस में काम करते हैं. सर्वे में पाया गया कि 70 फीसदी लोगों ने बीमारी का झूठा बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी ली. जबकि 30 फीसदी लोगों ने छुट्टी लेने के लिए अन्य झूठ बोला. कुछ लोगों ने ऑफिस से छुट्टी लेने के रिश्तेदार, वाइफ या बेटे के बीमार होने का झूठा बहाना बनाया.
तो ये बहाना बनाकर ऑफिस से छुट्टी लेते हैं कर्मचारी: सर्वे
एबीपी न्यूज़ | 06 Jan 2020 12:28 PM (IST)
हम सभी को कोई न कोई ऐसी इमरजेंसी आ जाती है जिस वजह से हमें ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ती है. कई बार काम कुछ ऐसा पर्सनल होता है जिसकी जानकारी हम ऑफिस में भी नहीं दे सकते. लेकिन छुट्टी लेना जरूरी होता है. ऐसे में हम झूठ का सहारा लेते हैं. ऑफिस से छुट्टी लेने के बहाने को लेकर एक सर्वे किया गया है जिसमें हैरान करने वाली बात सामने आई है.
प्रतीकात्मक तस्वीर