भारत में ईद-उल-अजहा का त्योहार 7 जून को मनाया जा रहा है. यही पर्व सिर्फ बलिदान का प्रतीक है, बल्कि दया, उदारता, एकता और सच्चाई का संदेश भी देता है. दरअसल, यह दिन हजरत इब्राहिम की कुर्बानी और निष्ठा के लिए याद किया जाता है. अगर आप कुर्बानी के इस त्योहार पर अपने करीबियों को मुबारकबाद देना चाहते हैं तो ये बेस्ट बकरीद शायरी मैसेज आपके काम आ सकते हैं.
समंदर को मिले उसका किनारा,चांद को प्यारा सिताराफूलों को भाए उसकी महक,दिल को मिले उसका हमसफरआपको और आपके परिवार कोबकरीद की ढेरों मुबारकबाद!
साल में एक बार आती है ईदखुशियां हजार लाती है ईदखुदा को मनाने वालों के लिए तोहफा है ईदबच्चों के लिए खुशी है ईदमुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
तुम्हारी हर ख्वाहिश खुदा मंजूर करे,हर कदम पर उसकी रजा मिलेगम का नामोनिशान मिट जाए,बस रहमत-ए-खुदा बरसती रहेHappy Eid ul-Adha!
चांद की चमक छुए आपको,हवा धीरे से कुछ कहे आपसेजो दिल से चाहो, खुदा से मांग लो,दुआ है, इस बकरा ईद वो मिल जाए आपकोEid al-Adha Mubarak!
खिलखिलाते रहो ऐसे, जैसे फूल खिले हों,दुनिया के हर दुख को, तुम भूलो.खुशियों की धुन फैले हर ओर,इसी नेक तमन्ना संग, बकरीद मुबारक!Happy Eid ul-Adha!
खुशियों का अंबार लेकर आती है ईद,दूरियां मिटा कर, पास लाती है ईदखुदा का यह नायाब तोहफा है,इसलिए हर जुबां कहती है, ईद मुबारक!
नजराना जन्नत से आया है,खुशियों का खजाना संग लाया हैदिल की दुआ है, कुबूल हो हर आरज़ू,बकरीद मुबारक का फरमान आया हैबकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज का ये दिन है बेहद मुबारक,रंगों से सजी है हर दिशा, हर तरफ.ईद है उस खुदा का अनमोल उपहार,आप सभी को हमारी ओर से बकरीद मुबारक!Happy Eid ul-Adha!
ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहनाखुशी का दिन और हंसी की शाम कहनाजब देखें बाहर आकर वो तुझेमेरी तरफ से मेरे अपने को कहना ईद मुबारक 2025
सूरज की रोशनी, तारों की रौनक छाई हो,चांद की चांदनी संग अपनों की महफिल सजी होआपका हर लम्हा खुशियों से भरा हो,मुबारक हो आपको बकरीद का त्योहारबकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं!
रस्म-ए-दुनिया भी हैमौका भी है और दस्तूर भीमुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
सजे हैं घर, सजी हैं महफिलेरोशन है सारी गलियां और रास्तेईद के इस खास मौके परखुदा से आपकी सलामती की दुआ करते हैंमुबारक हो आपको बकरीद का त्योहार
चांद से रोशन हो जाए आपका जहानसजदा हो कबूल और मिले रब की पहचानहर दुआ हो मंजूर हर मुराद हो पूरीबकरीद मुबारक हो आपको मेरी जानईद-उल-अजहा की मुबारकबाद
दिए जलते और जगमगाते रहेंहम आपको इसी तरह याद आते रहेंजब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारीआप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहेंईद-उल-अजहा मुबारक
ये भी पढ़ें: राजस्थान के बकरों को लाखों में क्यों खरीद रहे दुबई के शेख, आखिर इनमें क्या है इतना खास?