नई दिल्लीः क्या सचमुच अमीर लोग ज्यादा जीते हैं? क्या पैसों से उम्र भी खरीदी जा सकती है? कई बार आपके मन में भी शायद इस तरह के सवाल उठे होंगे. तो चलिए जानते हैं क्या कहती है ये रिसर्च. क्या कहती है रिसर्च- हालिया रिसर्च के मुताबिक, हर कोई लंबे समय तक नहीं जीता. कुछ ही ऐसे हैं. आज के समय में 100 की उम्र तक पहुंचने का गोल यंगस्टर्स में दिखाई देता है. जापान में औसतन महिलाएं 87 साल की उम्र तक जीती हैं. जबकि अमेरिका में कई युवाओं की वक्त से पहले ही मृत्यु हो जाती हैं. यूएस के सोसाइटी ऑफ एक्चुअरिज़ के हालिया डाटा में औसतन उम्र 65 साल देखी गई है. रिसर्च में देखा गया कि गरीब अमेरिकंस और अमीर अमेरिकंस की लाइफ में फर्क है. अमेरिका के अमीर लोग गरीब लोगों से कई साल ज्यादा जीते हैं. ऐसे अमेरिकंस को फाइनेंशियली स्ट्रांग हैं उन्हें रिवॉर्ड के तौर पर लंबे जीने का अवॉर्ड मिला है. इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने 13 इकनोमिस्ट और हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट के ग्रुप बनाएं. रिसर्च में ये जानने की कोशिश की गई कि अमेरिकंस अपनी इनकम, कॅरियर अर्निंग के हिसाब से कितना जीने का एक्सपेक्ट करते हैं. रिसर्च में 41 से 51 साल के अमेरिकंस को शामिल किया गया. इस रिसर्च में सोशल सिक्योरिटी डाटा का भी इस्तेमाल किया गया.

रिसर्च के नतीजे हैरान करने वाले थे. 1980 में जन्मे 50 वर्षीय अमीर अमेरिंसन 50 वर्षीय लोअर इनकम वालों से 5 साल अधिक जीने की उम्मीद करते हैं. 2010 में ये गैप जंप करके 12.7 तक पहुंच गया. दूसरे शब्दों में कहे तो जहां लोअर इनकम अमेरिकंस 76 साल तक जीएं वहीं अमीर अमेरिकंस 89 साल तक.