Face Care Tips:  आजकल के बिजी लाइफस्टाइल और अनहेल्थी खानपान साथ ही धूल और प्रदूषण की वजह से फेस जल्दी ही खराब हो जाता है. हम अपने काम के कारण अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते हैं. अगर आपका चेहरा भी बेजान और रूखा नजर आ रहा है और चेहरे की रंगत कम होते जा रही है तो आप इस रात को सोने से पहले ये कुछ आसान काम कर अपने फेस को पहले जैसा बना सकते हैं.


क्लीजिंग


क्लीजिंग  करने फेस के लिए काफी फायदेमंद है. पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें उसके बाद हल्के हाथो से क्लींजर लगाएं. ये स्किन की गंदगी को अच्छे से  साफ कर देता है. मेकअप करने के लिए हमेशा अपने चेहरे को क्लीन करना चाहिए. रात को सोने से पहले रोज क्लीजिंग करना चाहिए.


टोनर


टोनर को स्किन की हाइड्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसे लगाने के बाद स्किन पहले जैसी ड्राई नहीं रहती. अगर आप रात को क्लीजिंग  के बाद टोनर का उपयोग करेंगे तो यह आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा रहेगा. इससे आपकी स्किन  पहले जैसी चमकदार बन जाएगी. ड्राइनेस को कम करके स्किन को हाइड्रेट करने का काम करती है.


सीरम 


विंटर स्किन केयर रूटीन में सबसे अच्छा काम सीरम भी करता है. सीरम ड्राई स्किन के लिए अच्छा काम करता है. सीरम की कुछ बूंदें लगाकर अपने चेहरे की अच्छे से मालिश करना होता है. ये दाग-धब्बों और डार्क सर्कल को कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है.


नाइट क्रीम 


नाइट क्रीम त्वचा को अंदर से सुंदर बनाने में बड़ी भूमिका निभाती है.  जिसकी वजह से स्किन अच्छी तरह से मॉइस्चराइज होती है और स्किन में सॉफ्टनेस आती है. साथ ही स्किन पहले जैसी कोमल बन जाती है.फाइन लाइन्स को कम करने में भी नाइट क्रीम काफी अच्छा रोल निभाती है.


ये भी पढ़ें: दिल के दौरे से बचानी है जान, तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स