Diwali 2023: दिवाली के त्योहार में घर की सारी सफाई-सजावट और मिठाइयों की तैयारी में हमारा ज्यादातर समय निकल जाता है. इस भागदौड़ में हमें नया कपड़ा खरीदने का मौका नहीं मिल पाता.लेकिन इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ऐसे में आप अपने पुराने कपड़ों को थोड़ा सा री-स्टाइल करके भी एकदम नए जैसा लुक पा सकते हैं. जैसे, अपनी पुरानी साड़ी को नए तरीके से ड्रेप करके पहन सकते हैं, या फिर कुर्ते को जैकेट के साथ स्टाइल कर सकते हैं. मौजूदा एक्सेसरीज को मिला-जुला कर नया लुक ट्राय कर सकते हैं. रंगीन दुपट्टे या शॉल भी आउटफिट को नया लुक दे सकते है.थोड़ा सा क्रिएटिव होकर पुराने कपड़ों से भी आप दिवाली पर परफेक्ट और नए लुक तैयार कर सकते हैं. इससे आपको नया लुक मिलेगा और पैसे भी बचेंगे. 

पुराने लहंगे को दें ट्विस्टअगर आपके पास कोई पुरानालहंगा है जिसे आप हर बार पहन कर बोर हो चुकी है तो आप उसे नए ब्लाउज़ के साथ पहनकर एक अलग लुक ट्राय कर सकती हैं. सैटिन फैब्रिक का शर्ट-स्टाइल का ब्लाउज़ लहंगे पर बहुत खूबसूरत लगेगा. बंद गले वाला वेल्वेट का फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज भी आपको एक नया लुक देगा या फि आप क्रॉप टॉप या हाई नेक वाले ब्लाउज के साथ भी ट्राय कर सकती है. इस तरह बिना नया लहंगा ख़रीदे, आप अपने पुराने लहंगे को नए ब्लाउज़ के साथ स्टाइल करके एक नया लुक पा सकती हैं. 

पुरानी साड़ी का लंहगा बना सकते हैं अगर आपके पास कोई पुरानी साड़ी है जिसे आप दिवाली पर पहनना चाहती हैं लेकिन उसे नया लुक देना चाहती हैं आप उस साड़ी को लहंगे की तरह पहन सकती हैं. आप साड़ी के साथ अपना कोई खूबसूरत टॉप, टी-शर्ट या कर्टा पहनकर भी नया लुक ट्राय कर सकती हैं. इससे आपको एक इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक मिल जाएगा. साड़ी को अलग तरह से ड्रेप करके भी नया लुक दिया जा सकता है. इन तरीकों से बिना नई साड़ी खरीदे पुरानी साड़ी का नया लुक आसानी से बनाया जा सकता है. 

प्लाजो-शरारा सेट को दें इंडो-वेस्टर्न लुक अगर आपके पास कोई पुराना एथनिक प्लाजो सूट या शरारा सेट है जिसे आप नए अंदाज़ में स्टाइल करना चाहती हैं तो कुछ आइडियाज़ हैं जो आप ट्राई कर सकती हैं. अपना कोई ब्लाउज या क्रॉप टॉप प्लाजो पैंट के साथ पहनकर मिक्स एंड मैच करें. हल्के प्लाजो सूट के साथ कोई हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला दुपट्टा पहनें. शरारा को जींस के साथ टीम अप करके वेस्टर्न लुक लें. इन आउटफिट पर रंगीन शॉल्स या दुपट्टे डालकर आप नया लुक देे सकती है.