Diwali Floating Candles: दिवाली आने वाली है. लोग घर की सजावट का प्लान कर रहे हैं. अक्सर घरों को अलग-अलग तरीकों के दीयों से सजाते हैं. इस दिवाली (Diwali 2022) अगर आप अपने घर को डिफरेंट और नया लुक देना चाहती हैं तो फ्लोटिंग कैंडल्स (Floating Candles) से घर की सजावट कर सकती हैं. इसके लिए आपको मार्केट भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर पर ही बड़ी आसानी से फ्लोटिंग कैंडल्स बना सकती हैं. आइए जानते हैं किस तरह बना सकती हैं फ्लोटिंग कैंडल्स...

 

फ्लोटिंग कैंडल्स बनाने का सामान


  • कांच के छोटे गिलास- 2

  • फूड कलर

  • छोटा कांच का बाउल- 1

  • प्लास्टिक शीट- 1

  • रंगीन स्टोन

  • गोल्डन या सिल्वर ग्लिटर्स


इस तरह बनाएं फ्लोटिंग कैंडल्स

 

1. फ्लोटिंग कैंडल्स बनाने के लिए सबसे पहले कांच के दोनों छोटे गिलास लें और उसमें पानी भर दें. इस बात का ख्याल रखें कि गिलास में पानी ऊपर तक न भरा हो.

2. अब इस पानी में खाने वाले फूड कलर डाल लें. किसी दूसरे कलर जैसे पेंट को इसमें न डालें. क्योंकि वह थोड़ी देर सही तरीके से पानी में घुलेगा लेकिन बाद में नीचे की तरफ ही रह जाएगा.

3. इसके बाद अब छोटा कांच का बाउल लें और कुछ रंग-बिरंगे स्टोन को रखें फिर पानी डाल दें. अब उसमें ग्लिटर्स को डालें. कुछ ग्लिटर्स को कांच के गिलास में भी डाल दें ताकि वो और फिर सुंदर दिखने लगे.

4. अब पानी के ऊपर थोड़ा सा तेल डालें. एक प्लास्टिक की शीट लें और गिलास के साइज के हिसाब से उसे काट लें. यह शीट पानी के ऊपर तैरता रहेगा. इस शीट के बीच में छेद कर लें और उसे कॉटन की बत्ती के साथ गिलास और बाउल में लगा दें. 

5. इस तरह फ्लोटिंग कैंडल्स बनकर तैयार हो गई है. इससे आप घर को डेकोरेट कर सकती है और एक नया अंदाज दे सकती हैं.

 

ये दीये और लाइट्स भी सजावट को देंगे चार चांद

 

टी लाइट्स से सजावट को अलग अंदाज

अगर आप घर में कोई और भी दीये और लाइट्स लगाना चाहते हैं तो फ्लोटिंग कैंडल्स के इन्हें सजाने में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये घर की सुंदरता में चार चांद लगा देंगे. आजकल टी लाइट्स ट्रेंड्स में हैं. आप इन्हें सजावट में इस्तेमाल कर सकती हैं. घर के कमरों को आप इन लाइट्स से डेकोरेट कर उन्हें शानदार बना सकती हैं. यह यूनिक और शानदार होगा. 

 

फेयरी लाइट्स से बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती

सजावट में आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रूम में फेयरी लाइट्स को कई तरह से डेकोरेट कर आप डिफरेंट लुक दे सकते हैं. आप चाहे तो रूम के पर्दों पर भी फेयरी लाइट्स को सजा सकती हैं. गार्डन में फेयरी लाइट्स उसकी सुंदरता ही बढ़ा देगी.

 

डिजाइन वाले दीए लगाएं

आप डिजाइन वाले दीए से भी घर को सजा सकती हैं. इससे आपका घर गजब का खूबसूरत दिखेगा. इसे आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं. इसलिए इस दिवाली आप अपने घर को इन लाइट्स से सजा सकती हैं.

 

ये भी पढ़ें