Dhanteras 2021 Donate These Things: धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. यह त्योहार दिवाली से दो दिन पहले कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर 2021 (Dhanteras Date 2021) को मनाया जाएगा. इस खास दिन लोग नांदी, सोने, कपड़े, बर्तन आदि चीजें (Dhanteras Shopping) खरीदते है. धातु खरीदना इस दिन बहुत शुभ माना जाता है. इस खास दिन हर घर में लोग अपनी सामर्थ के अनुसार अलग-अलग चीजें खरीदते हैं. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि इस दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और घर में धन-धान्य (Dhanteras 2021 Puja) की कभी कमी नहीं होती है.


आपको बता दें कि धनतेरस के दिन कोई नई चीज खरीदना और उसका दान देना बहुत शुभ माना जाता है. यह बहुत फलदायी भी होता है. अगर आप भी धनतेरस के दिन कुछ दान करना चाहते हैं तो आप इस दिन सूर्यास्त से पहले दान करें. इस दिन सुबह जल्दी उठकर नहाकर पूजा जरूर करें. तो चलिए जानते हैं कि इस दिन किस चीज का दान बेहद शुभ है-


लोहे की बनी चीज करें दान
आपको बता दें कि धनतेरस के दिन लोहे की बनी चीज का दान बेहद शुभ माना जाता है. इससे आपके घर में चली आ रही परेशानियों का अंत होता है और घर में धन की कमी खत्म होती है. इसके साथ ही आपके सभी रुके काम भी पूरे हो जाते हैं.


अनाज का करें दान
ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन अनाज का दान जरूर देना चाहिए. अनाज के दान से घर में भोजन की कमी कभी नहीं होती है. इसके अलावा आप चाहें तो किसी गरीब को को भोजन भी करा सकते हैं.


झाड़ू का करें दान
ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन, झाड़ू दान में देना भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन झाड़ू दान देने से घर में घर की कमी कभी नहीं होती है.


पीले कपड़े का करें दान
ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन पीले कपड़ों का दान बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन जरूरतमंद लोगों को कपड़े दान देने से घर में धन की कभी कमी नहीं होती है. दान करने से घर पर देवता हमेशा प्रसन्न रहते हैं.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Diwali 2021 Cleaning Hacks: दिवाली से पहले बाथरूम करना चाहते हैं साफ? इन आसान ट्रिक्स को अपनाएं


Covid-19 Vaccine: अमेरिका में अब 5-11 साल के बच्चों को भी लगेगा कोरोना टीका, FDA ने Pfizer की वैक्सीन को दी मंजूरी