New Home Decoration Tips: एक नए घर में जाना काफी एक्साइटिंग और मजेदार होता है, लेकिन नए घर को सजाना उतना ही स्ट्रेसफुल. हर कोई अपनी नई जगह को बिलकुल अलग तरीके से सजाना चाहता है. सब चाहते हैं कि उनका नया घर उनके पुराने घर से ज्यादा सुंदर लगे, लेकिन इसके लिए आपको प्रॉपर प्लानिंग की जरूरत होती है.

 

अगर आपके दिमाग में घर को सजाने का ब्लूप्रिंट पहले से तैयार है तो फिर अच्छी बात है, नहीं तो आपको घर को सजाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. तो आपको घर सजाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं होम डेकोरेशन के कुछ बेहद आसान टिप्स.

 

डिजाइनिंग स्पॉट्स आइडेंटिफाई करें 

 

पहली चीज जो आपको करने की ज़रूरत है वो यह तय करना है कि आप अपने आशियाने को कहां से सजाना शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए आपको पहले से एक ब्लू प्रिंट तैयार करना होगा और घर के उन स्पॉट को चूज़ करना होगा जहां आप डेकोरेट करना चाहते हैं.  इंटीरियर एक्सपर्ट्स के मुताबिक उन जगहों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए जहां आप ज्यादा वक्त बिताते हैं.

 

होम शिफ्टिंग के दौरान क्लस्टर्स न बनाएं 

हम कभी-कभी सब कुछ पैक कर लेते हैं, यहां तक कि वो चीज़ें भी जिनकी हमें अब ज़रूरत नहीं है. अपने नए घर को शिफ्ट करते समय गैर जरूरी चीजों को अवॉयड करें. जब आप गैरजरूरी चीजों को अवॉयड करेंगे तो आपके पास अपने आप बहुत सी जगह बन जाएगी. जगह ज्यादा रहेगी तो आप ज्यादा स्पेस में अपनी  क्रिएटिविटी दिखा पाएंगे.

 

पहले पेंट करें 

अगर आप कमरों का पेंट बदलना चाहते हैं, तो यह काम आप सबसे पहले कर लीजिए. फर्नीचर लगाने से पहले ऐसा करना सबसे अच्छा ऑप्शन है. अगर आप बाद में पेंट करवाने की गलती करेंगे तो आपको बहुत सी चीजों को ढंकना होगा या उन्हें फिर से शिफ्ट करना होगा.

 

लाइट वेट स्लीक मॉडल फर्नीचर खरीदें

अब बड़े और हैवी फर्नीचर का जमाना गया. अब ज्यादातर लोग पोर्टेबल और स्लीक मॉडल का फर्नीचर घर पर रखना पसंद करते हैं. इन दिनों मार्केट में लाइटवेट फर्नीचर की एक वाइड वैरायटी मौजूद है जो देखने में बहुत ही ज्यादा एलिगेंट लगती है. तो अपने घर के रूम और ड्राइंग रूम की साइज के अकॉर्डिंग फर्नीचर चूज़  करें और अपने आशियाने को और ज्यादा खूबसूरत बनाएं. 

 

डेकोरेशन के लिए ये हैं बेस्ट 

कमरे को सुंदर बनाने के लिए उसमें एक्सेसरीज़ जोड़ें. यह तय करने के बाद कि कहां से शुरू करना है, कहां से फर्नीचर रखना है और दीवारों को पेंट करना है, यह घर को डेकोरेट करने का समय है. पेंटिंग्स, वॉल-आर्ट, प्लांट्स और फोटोज जैसे एक्सेसरीज के बिना घर खाली नजर आएगा. आप चाहें तो यूनीक पेंटिग्स को भी दीवारों पर लगा सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें