लंदन: जाने माने अभिनेता डेविड हैसलहोफ का कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ उनका कसरत करना मुश्किल होता जा रहा है.
65 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अब उन्हें हर फिटनेस सत्र के बीच अधिक दिन आराम करना पड़ता है.
हैसलहोफ ने कहा, ‘‘मैं हर दूसरे या तीसरे दिन जिम जाता हूं. वे कहते हैं कि अगर आप मेरी उम्र के हैं तो कभी-कभी दो दिन आराम कर लेना ही बेहतर होता है और जो मेरे लिए काफी मुश्किल है. मुझे यह (आराम) करना अच्छा नहीं लगता.
‘बेवॉच’ अभिनेता का मानना है कि शेप में रहना...‘‘शेप में आने’’ से काफी आसान है.