Dating Tips: जब भी आप अपनी पहली डेट पर किसी खास इंसान से मिलने जा रहे होते हैं, तो अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को लेकर बहुत अधिक सोचते हैं. डेट पर जाने की बात से लोग कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड रहते हैं इसलिए लोग अपनी इसकी बेहद तैयारियां भी करते हैं. अक्सर लोग पहली डेट पर जाते समय अपने कपड़े, जूतों, घड़ी, परफ्यूम, डेस्टिनेशन, स्टाइल आदि का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन अपनी बॉडी लैंग्वेज जैसी महत्वपूर्ण चीज को भूल जाते हैं. आपकी सही बॉडी लैंग्वेज आपके पार्टनर पर आपका एक अच्छा इंप्रेशन छोड़ सकती है, वहीं एक गलत बॉडी लैंग्वेज आपके नए रिश्ते को खराब भी कर सकती है, तो आइए आज हम आपको बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डेट पर जाते समय अक्सर लोग करते हैं.


किसी भी खास इंसान से मिलते समय हम अपने फर्स्ट इम्प्रेशन को लेकर बहुत ज्यादा सोचते हैं। बात जब डेट पर जाने की हो, तब तो लोग कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड होते हैं। यही कारण है कि रिलेशनशिप की फर्स्ट डेट के लिए लोग बहुत ज्यादा तैयारियां करते हैं। आमतौर पर इन तैयारियों में कपड़े, जूतों, घड़ी, परफ्यूम, डेस्टिनेशन, स्टाइल आदि का तो ख्याल लोग रखते हैं, मगर एक सबसे महत्वपूर्ण चीज भूल जाते हैं, जो है- बॉडी लैंग्वेज। सही बॉडी लैंग्वेज के द्वारा आप अपने पार्टनर पर अपनी अच्छा इंप्रेशन छोड़ सकते हैं, तो गलत बॉडी लैंग्वेज के द्वारा आप अपने नए रिश्ते को खराब भी कर सकते हैं। कई बार गलत बॉडी लैंग्वेज की वजह से आपके द्वारा कही हुई बात का अर्थ भी बदल जाता है. इसलिए हम आपको बता रहे हैं डेट पर जाते समय बॉडी लैंग्वेज से जुड़ी 5 ऐसी गलतियां जो अक्सर लोग करते हैं।


गलत तरीके से बैठना

आपको अपनी पहली डेट पर ऊर्जावान और खुशमिजाजी दिखना चाहिए, चाहें आपकी जिंदगी में हजारों परेशानियां ही क्यों न हों. जब आप किसी के सामने कमर ढीली करके, आगे की ओर झुककर बात करते हैं, तो इससे आपका प्रभाव उस व्यक्ति पर बुरा पड़ता है. इसलिए हमेशा आपको सही बॉडी पोश्चर के साथ बैठना चाहिए, जैसे- कमर को सीधी रखकर, कंधे उंचे रखकर और सिर सामने की तरफ करके. ऐसे आप ज्यादा कॉन्फिडेंट और लंबे दिखते हैं.


पैर क्रॉस करके बैठने की आदत

वैसे तो पैर क्रॉस करके बैठने की आदत बहुत से लोगों को होती है. लेकिन आपको अपनी पहली डेट पर पैर क्रॉस करके बैठने से बचना चाहिए क्योंकि यह इस बात की ओर इशारा करता है कि आप सामने वाले की बातों में कम इंटेरेस्ट ले रहे हैं. आपको हमेशा पैर खुले रखकर और सामने वालों की आंखों में देखते हुए बात करनी चाहिए. इसके अलावा अपने चेहरे पर हर वक्त एक हल्की सी मुस्कान बनाएं रखें, जिससे मजाक की बात को हंसी में भी बदला जा सके.


बार-बार फोन देखते रहना

वर्तमान समय में लड़के-लड़कियां अपनी पहली डेट पर ज्यादातर ये गलतियां करते हैं कि जब उनके पास बात करने के लिए टॉपिक खत्म हो जाते हैं या अपनी फोन चेक करने की खराब आदत के चलते ऐसा करते हैं. आपकी ये आदत आपके पार्टनर को बहुत बुरी लग सकती है और उनके सामने आपका इंपेशन खराब हो सकता है. इससे उनको लगेगा कि आप उनसे ज्यादा अपने फोन को इंपॉर्टेंस दे रहे हैं. इसलिए ऐसा करने से आपको बचना चाहिए.


अपनी चिन पर हाथ रखकर बैठना

लंबी बातचीत के दौरान कुछ लोगों की आदत होती है कि वो अपनी चिन या ठोड़ी पर हाथ रखकर कोहनियों को टेबल के ऊपर रखकर बैठ जाते हैं. ये एक बहुत ही खराब आदत होती है, जो आपके पार्टनर पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है. ऐसा करने से आपके पार्टनर को लगता है कि आप उनकी बातों को बेमतलब समझ रहे हैं और उनका कॉन्फिडेंस कम करना चाहते हैं. इसलिए आप हमेशा फ्री होकर बैठें और अपने हाथों को टेबल से सामने रखकर बात करें. इनका इस्तेमाल आप बातचीत के दौरान अपनी बातें समझाने के लिए भी कर सकते हैं.


पॉइंट आउट करके बात करना

अक्सर उंगली दिखाकर बात करने की आदत बेहद खराब मानी जाती है. कई बार लोग अंजाने में ही सही लेकिन सामने वाले को उंगली दिखाकर या पॉइंट आउट करके बात करने लगते हैं. ये एक नेगेटिविटी का संकेतक होता है, जो सामने वाले को यह संदेश देता है कि आप उस पर हावी होना चाहते हैं और आपका स्वभाव बहुत आक्रामक है. इसलिए बात करते वक्त आप हमेशा पूरी हथेलियों का इस्तेमाल करें न कि सिर्फ उंगलियों का.


Chanakya Niti: पति-पत्नी के संबंधों के बीच नहीं आनी चाहिए ये बातें, दांपत्य जीवन मेें आती हैं मुश्किलें