What To Do After Applying Mehndi On Hands: मेहंदी का रंग सिर्फ हाथों की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाता बल्कि ये प्रतीक है महिलाओं की सुंदरता का. महिलाओं के सोलह श्रृंगार में मेहंदी भी शामिल है. शादी हो या कोई फंक्शन, तीज हो या त्योहार, ईद हो या फिर सावन का महीना महिलाएं हाथों पर खूब मेहंदी लगती हैं. मेहंदी का रंग जब तक गहरा न चढ़े मजा नहीं आता है. कुछ महिलाओं के हाथों पर मेहंदी का रंग चाल और सुर्ख नहीं चढ़ता है. ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके मेहंदी के रंग को गहरा बना सकती हैं.


1- देसी घी- आपको दादी-नानी के नुस्खे जरूर अपनाने चाहिए. मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए आप मेहंदी हटाने के बाद हाथों पर देसी घी लगाएं. हाथों को पानी से गीला न करें. रगड़कर मेहंदी को हटा लें और घी लगा लें. इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है. 


2- लौंग- मेहंगी के रंग को गहरा करने के लिए ये बहुत असरदार नुस्खा है. आप लौंग का सेक ले. इसके लिए मेहंदी को रगड़कर हटा दें. अब तवे पर लौंग डालें और गर्म होने दें. हाथों को लौंग से निकलने वाले धुएं में सेक लें. आप चाहें तो इसमें थोड़ा घी भी डाल सकते हैं. इससे रंग बहुत गहरा हो जाएगा. 


3- बाम लगाएं- मेहंदी के रंग को लाल बनाने के लिए मेहंदी को सूखने के बाद हटाएं और हाथों पर बाम लगा लें. अब हाथों को कवर कर लें और थोड़ी देर ऐसा ही रहने दें. आप रात में ही ऐसा कर लें. इससे आपके हाथ एककम गहरे रंग के रचेंगे.


4- यूकेलिप्टस का तेल- मेहंदी के रंग को गहरा लाल बनाने के लिए आप मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर यूकेलिप्टस का तेल लगा लें. इस तेल को लगाने से मेहंदी का रंग काफी गहरा चढ़ता है. मेहंदी में भी कुछ लोग इस तेल को मिलाते हैं.


ये भी पढ़ें: Eid Special: ईद के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, घर बैठे आसानी से लगाएं