कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. पूरी दुनिया में कोरोना के नए-नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में लंदन में कोरोना के नए वेरिएंट XE के कुछ मामले सामने आए हैं. अब भारत में महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट XE के 2 मामले सामने आए हैं. ऐसे में लोगों के अंदर कोरोना की चौथी लहर को लेकर डर पैदा हो रहा है.


एक्सपर्ट्स का कहना है कि नया XE वेरिएंट ओमिक्रोन से भी 10 गुना ज्यादा संक्रामक है. ऐसे में आपको पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है. नए XE वेरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमिक्रोन से मिलते जुलते हैं. इसीलिए कहा जा रहा है कि नया वेरिएंट एक्सीई भी इतना ज्यादा गंभीर नहीं है. हालांकि आपको सावधानी पूरी बरतनी चाहिए. जानते हैं कोरोना के नए XE वेरिएंट के लक्षण और कैसे इससे बचा जाए.


कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE के लक्षण



  • घबराहट

  • बुखार

  • हापोक्सिया

  • नींद या बेहोशी में बोलना

  • ब्रेन फॉग​

  • मानसिक भ्रम

  • वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी

  • हार्ट रेट हाई होना

  • त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना


अगर आपको गंध और स्वाद का पता नहीं चल रहा है. लगातार बुखार और खांसी बनी हुई है तो आपको कोविड हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.


कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XE से बचने के लिए क्या सावधानी बरतें



  • सभी को वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए और समय पर अपनी बूस्टर डोज लें. 

  • जब भी भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाएं हमेशा मास्क पहनकर रहें.

  • पब्लिक प्लेस पर कपड़े के मास्क की जगह सर्जिकल मास्क या N95 मास्क का ही इस्तेमाल करें. 

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लोगों से कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें.

  • बाहर से आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करें और साबुन से धोएं.

  • कहीं बाहर से आने पर नहाएं और अपने कपड़े वॉश करें. 

  • सर्दी-खांसी से बचाव रखें और गरारे करते रहें.

  • इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फल और सब्जियों का सेवन करें.


ये भी पढ़ें-


बुखार होने पर इन आयुर्वेदिक तरीकों से रखें अपना ख्याल, खान पान में बरतें ये सावधानी