Holi Around the World : रंगों के त्योहार होली बस आने ही वाला है. हर कोई रंगों में सराबोर होने को तैयार है. शहर हो या गांव हर जगह उत्सव है. रंग, अबीर-गुलाल बाजार में दिखने लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि होली (Holi  2025) अपने देश के अलावा बाहर के कई देशों में भी सेलिब्रेट की जाती है, बस उनके नाम अलग-अलग हैं.क्या लंदन, क्या फ्लोरिडा हर जगह इस कलर फेस्टिवल (color festival) की धूम रहती है. तो चलिए जानते हैं सात समुंदर पार होली कहां-कहां और किन-किन नामों से मनाई जाती है...

1. द कलर रन

यूरोपीय देशों में होली 'द कलर रन' नाम से मनाई जाती है. इसकी चकाचौंध लंदन में ज्यादा देखने को मिलती है. इस फेस्टिवल में लोग व्हाइट शर्ट पहनकर 5 किलोमीटर तक दौड़ते हैं. उन पर रंग छिड़के जाते हैं. हर किलोमीटर पर सिर से पैर तक रंग दिए जाते हैं. लंदन, मैनचेस्टर, ग्लासगो और बर्मिंघम जैसी सिटीज में इस फेस्टिवल की धूम रहती है.

 

2. लाइफ इन कलर

फ्लोरिडा के एक कॉलेज में मनाई गई कलर पार्टी अब 'लाइफ इन कलर' नाम से पूरे देश में मनाई जाती है. यह पार्टी होली से ही इंस्पायर है और इसे खेलने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस फेस्टिवल की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं.

3. फेस्टिवल ऑफ कलर

होली की तरह ही एक त्योहार हिप्पियों के लिए बेहद खास होता है. इसे 'फेस्टिवल ऑफ कलर' नाम से मनाया जाता है. इसमें लोग खूब नाचते-झूमते और गाते हैं. इसकी मस्ती देखने लायक होती है. 

4. होली वन

केपटाउन में भी होली से प्रेरित एक त्योहार मनाया जाता है, जिसका नाम 'होली वन' है. इस त्योहार का वहां के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसे खेलने के लिए दूर-दूर से लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं.

5. कलरजाम

टेक्सर में लोग गाने और डांस के साथ-साथ रंगों में सराबोर होते हैं. यह त्योहार एकदम होली की तरह ही मनाया जाता है. इसका नाम कलरजाम है. यह फेस्टिवल दुनियाभर में फेमस है और लोग इसे खूब एंजॉय करते हैं.

6. होली गार्डेन फेस्टिवल

स्पेन में भी होली मनाई जाती है. इबिज़ा शहर में होली की तरह ही 'होली गार्डेन फेस्टिवल' सेलिब्रेट होता है. बड़ी संख्या में लोग इसमें पार्टिसिपेट करते हैं. इसे भव्य बनाने के लिए काफी पहले ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी