- चॉकलेट के अलावा आप पार्टनर को चॉकलेट पेस्ट्री, चॉकलेट केक या फिर चॉकलेट ट्रूफल जैसी चीजें दे सकते हैं.
- चॉको फज, चॉको मूज या फिर कोई चॉकलेट ड्रिंक देना भी बेहतरीन आइडिया हैं.
- चॉकलेट से बनी मिठाईयां देना भी अच्छा आइडिया है.
- आप चाहे तो होममेड चॉकलेट भी दे सकते हैं.
- आप वाकई पार्टनर को अलग महसूस करवाना चाहते हैं तो चॉकलेट से बनाई कोई होममेड चीज पार्टनर को दे सकते हैं. चॉकलेट के इस्तेमाल से बनने वाली कई चीजों की रेसिपी यूट्यूब पर आपको आसानी से मिल जाएगी.
- आप चाहे तो चॉकलेट ऑर्डर पर भी बनवा सकते हैं और पार्टनर के नाम की गुदी हुई चॉकलेट भी पार्टनर को भेंट कर सकते हैं.
कल है ‘चॉकलेट’ डे, चॉकलेट के बजाय पार्टनर को दें ये चीजें!
ABP News Bureau | 08 Feb 2017 11:23 AM (IST)
नईदिल्ली: वैलंटाइन वीक के रोज़ डे पर आप पार्टनर को रोज़ नहीं भी दे पाएं तो परेशान ना हो. कल 'चॉकलेट' डे है. आप चॉकलेट डे पर उनको चॉकलेट देकर खुश कर सकते हैं. लेकिन चॉकलेट ही क्यों और भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो आप चॉकलेट डे के मौके पर पार्टनर को दे सकते हैं. जानिए, किन चीजों से आपके पार्टनर का मूड हो जाएगा एकदम रोमांटिक.