... तो इस तरह योग के जरिए हॉट फिगर पाई है इन हीरोइनों ने!
साइज जीरो करीना कपूर मां बनने के बाद योगा के जरिए ही वजन कम कर रही हैं. अपने पति सैफ अली खान के साथ और योगा टीचर पायल के साथ योगा करती करीना कपूर.
मल्लिका सहरावत जिम में तो वर्कआउट करती ही हैं वे योगा करना भी खूब पसंद करती हैं.
शर्लिन चोपड़ा को हॉट योगा करना पसंद है.
मॉडल से एक्ट्रेस बनी शहनाज ट्रेजरीवाला बिकनी में योगा प्रैक्टिस करते हुए.
रानी मुखर्जी मानती हैं कि फिट रहने के लिए योगा जरूरी है.
नई दिल्लीः 21 जून को विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. दुनियाभर में कल योगा डे मनाया जाएगा. इसी मौके पर आज हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बता रहे हैं जो ना सिर्फ अपने अभिनय बल्कि हॉटनेस के कारण चर्चा में रहती है. इन हसीनाओं की हॉटनेस का बड़ा कारण है योगा. जी हां, जिन हसीनाओं की हम बात कर रहे हैं योगा उनकी लाइफ का अहम हिस्सा है. ये बात खुद इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कही है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये हसीनाएं.
नरगिस फाखरी योगा पोज करते हुए.
कंगना रानौत के लिए योगा उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा मंत्र है.
बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर योगा आसन परफॉर्म करते हुए.
फिटनेस के लिए क्रेजी मलाइका अरोड़ा खान अपने रूटीन में योगा को जरूर शामिल करती हैं.
शिल्पा शेट्टी स्ट्रेस और टेंशन को दूर करने के लिए योगा का सहारा लेती हैं.