अकेली हैं तो ये जगहें हैं आपके घूमने के लिए परफेक्ट
भूटान- भूटान में महिलाओं को बराबर माना जाता है और महिला यात्रियों के लिए बहुत सुरक्षित है. भूटान में स्थानीय लोग बेहद सहायक होते हैं ओर महिलाओं की मदद के लिए तैयार रहते हैं.
अगर आप अकेली हैं और आपको घूमने का मन है तो आपको किसी की कंपनी की जरूरत नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप आसानी से अकेली घूम सकती हैं.
लद्दाख- महिला यात्रियों के लिए एक लोकप्रिय जगह है लद्दाख. यहां के स्थानीय लोग अपने में मग्न रहते है और घूमने आए लोगों को परेशान नहीं करते.
कसौल- भारतीय और विदेशी लोगों के लिए एक बहुत ही लोकप्रिय जगह है कसौल. ये बेहद खूबसूरत जगह हैं जहां जाकर आपके मन को नेचर के बीच शांति मिलती है. यहां आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकती हैं. यह जगह महिलाओं के लिए छुट्टियों में जाने के लिए एक सुरक्षित स्थान है.
दार्जिलिंग- भारत में महिलाओं के लिए सबसे अच्छे स्थलों में से एक है दार्जिलिंग. दार्जिलिंग में स्थानीय लोग सरल है, सम्मान करते है और हमेशा मदद करने के लिए आगे रहते है. दार्जिलिंग घूमने के लिए एक स्थानीय गाइड जरूर करें.
कुर्ग- भारत के मिनी स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है कुर्ग. यहां के स्थानीय लोग दोस्ताना व्यवहार करते हैं और महिलाओं की मदद के लिए खुशी-खुशी आगे आते हैं. यहां रहने के बारे में चिंता ना करें कुर्ग में बहुत ही आरामदायक और सुरक्षित घर मौजूद हैं जहां आप आराम से रह सकती हैं.