शादी में डांस करते हुए इस दुल्हन ने दिया बच्चे को जन्म
डैनी का कहना था कि एक पल पहले वे अपनी शादी में पार्टनर संग डांस कर रही थीं और वहीं दूसरे पल उनके पास बेबी जैस्मीन थी. ये मेरे लिए बहुत बड़ा सरप्राइज था. इस दिन ने मुझे एक्ट्रास स्पेशल गिफ्ट दे दिया.
उन्होंने बताया कि जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था उस समय भी डीजे ऑन था और लोग अपनी ड्रिंक फिनीश कर रहे थे. यहां तक की उन्होंने तब तक केक भी नहीं काटा था.
मां और बच्ची दोनों स्वस्थ थे. जैस्मीन को डैनी परफेक्ट वेडिंग गिफ्ट मानती हैं. फोटो: फेसबुक
बच्चे पैदा होने के कई अजब-गजब किस्से आपने सुन होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा पढ़ा है कि खुद ही शादी में ही महिला को बेबी हो गया. जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही मामले से रू-ब-रू करवा रहे हैं. वेस्ट मिडलैंड्स की रहने वाली 19 वर्षीय डैनी माउंटफोर्ड को उस दिन बेबी गर्ल हुई जब उनकी शादी अपने पार्टनर कार्ल से होने वाली थी.
डैनी ने बताया कि कार्ल बहुत ज्यादा ड्रिंक नहीं करता इसीलिए वो होश में था. इतना ही नहीं जब वे लेबर रूम में जा रही थी तो वो बहुत नर्वस था लेकिन जब बेबी जैस्मी न हो गई तो कार्ल सामान्य हो गया.
डैनी ने बताया कि वे डांस कर रही थीं तो उसी दौरान उन्हें महसूस हुआ कि मेरे पैरों पर कुछ गीला-गीला सा महसूस हो रहा है. तो वे तुरंत अपनी मॉम के पास गईं तो उनकी मां ने उन्हें टॉयलेट में ले जाने में मदद की. इसके बाद वहीं से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
डैनी माउंटफोर्ड ने अपने पार्टनर कार्ल से 18 दिसंबर को कानूनी तौर पर शादी करने की प्लानिंग की जब वे डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थीं. डैनी की ड्यू डेट जनवरी थी ऐसे में उन्होंने बेबी होने से पहले ही शादी का फैसला लिया था, लेकिन शादी वाले दिन ही उनको बेबी हो गया.
9 महीने दो दिन की प्रेग्नेंट डैनी को वॉटर ब्रोक उस समय हुआ जब वे कार्ल के साथ शादी के दिन डांस कर रही थीं. इसके बाद तुरंत डैनी को हॉस्पिटल ले जाया गया और उन्हों ने 6 घंटों में एक बेटी जैस्मीन को जन्म दिया.