Bharti Singh Weight Loss: लोगों की पसंदीदा कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. हाल ही में भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करके अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी. मगर क्या आप जानते हैं इस गुड न्यूज़ के पहले भारती ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती ने कुछ ही महीनों में अपना 15 किलो वजन कम किया था. 

15 kg weight was reduced in this way- आपको बता दें कि भारती ने 6 महीनों में ही अपना 15 किलो वजन कम कर लिया था. पहले भारती सिंह का वजन 91 किलो हुआ करता था, जिसे बाद में उन्होंने 76 किलो तक किया. इंटरम‍िटेंट फास्‍ट‍िंग करके उन्होंने अपना वेट कम किया था. 

control over diet- इस बात का खुलासा भारती ने खुद किया था कि उन्होंने केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल करके वजन कम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती शाम 7 बजे के बाद और दूसरे द‍िन दोपहर 12 बजे से पहले कुछ नहीं खाती थीं. वहीं, अब भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद खुश हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'ये था हमारा बड़ा सरप्राइज, क्यों रुके हो, करो अब सब्सक्राइब.' 

यह भी पढ़ेंः

Kareena Kapoor Corona Positive: कोरोना होने के बाद अब किस हाल में हैं करीना कपूर, पिता Randhir Kapoor ने किया खुलासा

Anupamaa Serial: पारितोष किंजल को छोड़ इस लड़की से कर रहा रोमांस! सच जानकर अनुपमा को लगेगा झटका