Best Way To Remove Hair: महिलाओं को हेयर रिमूव (Hair Remove) करने के लिए अक्सर पार्लर के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिसका खर्चा भी कई ज्यादा है. यही कारण है महिलाएं इससे बचने के लिए शेविंग को बेहतर ऑप्शन मानती हैं. एक तो यह किफायती भी है साथ ही इसका कहीं पर भी इस्तेमाल करना आसान होता है. तो आइए ऐसे ही अन्य कारणों पर नजर डालते हैं जिनकी वजह से महिलाएं रेजर(Razor) को वैक्सिंग(Waxing) की तुलना में बेहतर विकल्प समझती हैं. 


वैक्सिंग के लिए करन होता है इंतजार


अगर आपको वैक्सिंग कराना होता है तो बालों का बढ़ने का इंतजार करना होता है बल्कि शेविंग के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आपको जब मन करें आप अपने बाल को रेजर की मदद से बड़े ही आसानी से रिमूव कर सकते हैं.


घंटों नहीं करना पड़ता इंतजार
वैक्सिंग के लिए पार्लर में आपको पहले से अपॉइटमेंट लेना और घंटों इंतजार करना होता है पर शेविंग करने में ऐसा नहीं है. बस बाथरूम में आप 5 से 10 मिनट में रेजर की मदद से अपने हेयर को रिमूव कर लेती हैं. जो काफी आसान भी है.


बजट फ्रेंडली है रेजर
वैक्सिंग की तुलना में रेजर महिलाओं के लिए काफी बजट फ्रेंडली है. रेजर की कीमत काफी कम होती है और यह आसानी से बाजार में उपलब्ध है. जो सेफ भी है, इसलिए भी महिलाएं वैक्सिंग की तुलना में रेजर को बेस्ट मानती हैं.


पेनफुल है वैक्सिंग
वैक्सिंग से बहुत सी महिलाएं इसलिए भी बचती है कि क्योंकि उन्हें दर्द नहीं झेला जाता. साथ ही कईयों की स्किन भी काफी सेंसटिव होती है इसलिए वह रेजर को हेयर रिमूव करने के लिए बेस्ट मानती है.


कहीं भी और कभी भी
रेजर का इस्तेमाल आप हेयर रिमूव करने के लिए कहीं भी और किसी समय में भी कर सकती हैं पर वैक्सिंग के साथ ऐसा नहीं है. इससे बच्चों को जलने का भी डर रहता है. इसलिए महिलाएं रेजर को हेयर रिमूव (Hair Remove) करने के लिए बेहतर मानती हैं.


(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)


ये भी पढ़ें-


Health Benefits Of Black Gram: दिमाग को तेज करने के अलावा वजन को भी करता है कंट्रोल, जानें क्या है ये चीज़


Fitness In Monsoon: मानसून में भी खुद को इन टिप्स की मदद से रख सकते हैं फिट, जानें कैसे