Hair Care Tips : स्ट्रेट बाल खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. इससे बाल सिल्की, शाइनी और लंबे नजर आते हैं. बालों के स्ट्रेट करने के लिए मार्केट में कई हीटिंग टूल्स मिल रहे हैं. जिनकी मदद से बालों को ब्लो ड्राई और स्ट्रेट (Straight Hair) कर सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास हेयर स्ट्रेटनर (Hair Straightener) नहीं है तो इस तरह के हीटिंग टूल्स का रोजाना इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से बिना स्ट्रेटनर या हीटिंग टूल के ही बालों को स्ट्रेट बना सकते हैं. आइए जानते हैं...
हेयर रैपिंग
यह बालों को स्ट्रेट करने का सिंपल और आसान तरीका है. इस टेक्नीक से बालों को सीधा कर लपेटा जाता है और उसमें क्लिप्स लगाई जाती हैं. बाद में क्लिप्स हटाते ही बाल स्ट्रेट हो जाते हैं. इसके लिए सबसे पहले टॉप सेक्शन बाल लेकर एक साइड से दूसरी साइड तक ले जाए और उसमें क्लिप लगा लें. पूरे बालों के साथ यही प्रक्रिया अपनाएं. रात में बालों को इस तरह लपेटकर टॉवेल, किसी कपड़ा या हेड कवर लगाकर सो जाएं, सुबह उठकर जैसे ही क्लिप्स हटाएंगी, बाल स्ट्रेट मिलेंगे.
जूड़ा बनाएं
रात को सोते वक्त बालो को सिंपल और प्लान जूड़ा (Hair Bun) बनाकर सो जाएं. बालों को सीधा करने का यह तरीका भी काफी बेहतर माना जताा है. इसके लिए रात में बाल धोकर गीले बालों को ऊपर से पोनी टेल में बांध लें और उन्हें घुमाकर जूड़ा बना लें. आपका जूड़ा जितना सीधा होगा, बाल उतने ही सीधे होंगे. सुबह तक बाल सूख तो जाएंगे ही स्ट्रेट भी नजर आएंगे.
हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क
आप चाहें तो बालों को नेचुरल तरीके से भी स्ट्रेट बना सकती हैं. हेयर स्ट्रेटनिंग हेयर मास्क इसमें आपकी हेल्प कर सकते हैं. अंडा, शहद और एवोकाडो को मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और पूरे बालों में अच्छी तरह लगाएं. करीब एक घंटे बाद इसे धो लें. बाल स्ट्रेट हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें