Bathroom Cooling Tips: गर्मियों के मौसम में घर को ठंडा रखने के लिए हम कई तरह के ट्रिक्स अपनाते हैं. इसके लिए लोग घरों में एसी लगाते हैं. इसके साथ ही नेचुरल तरीके से कमरे को ठंडा (Natural Ways to Cool Room) रखने के लिए लोग कई बार घर में इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) भी लगाते हैं.लेकिन, गर्मियों में बाथरूम का गर्म हो जाना एक बेहद कॉमन प्रॉब्लम है. गर्मियों में बाथरूम में नहाने जाने पर अक्सर हमें घुटन महसूस हो (Hotness in Bathroom) ती है.

इस परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकती है. तो चलिए हम आपको उन आसान उपायों के बारे में बताने वाले हैं जिसके जरिए आप आसानी से बाथरूम की गर्मी और घुटन को हटा सकती (Tips to Remove Bathroom Hotness) हैं. इससे आपको बाथरूम यूज करते समय किसी तरह की परेशानी भी नहीं होती.

1. बाथरूम में लगे ब्लाइंड को बंद करेंहमारे बाथरूम में ब्लाइंड लगे होते हैं. इन ब्लाइंड (Window Blinds) के कारण सूरज की किरणें हमारे बाथरूम में आती है. इस कारण थोड़ी देर बाद बाथरूम गर्म होने लगता है. ऐसे में कोशिश करें कि बाथरूम में लगे सभी ब्लाइंड को बंद रखें. इससे बाथरूम गर्म नहीं होगा. ब्लाइंड को बंद करने के लिए आप इंसुलेटेड विंडो फिल्म (Insulated Window Film) या ब्लैकआउट कर्टेन लगा सकते हैं. इसे सूरज की रोशनी बाथरूम में नहीं आएगी.

2. शाम को बाथरूम खुला रखेंज्यादातर लोग बाथरूम को हर समय बंद करके रखते हैं. इससे अंदर की हवा गर्म होने लगती है. कोशिश करें कि शाम के वक्त बाथरूम में लगी खिड़कियों और दरवाजे को खोलकर रखें. इससे बाथरूम में ताजी हवा आएगी और उसकी गर्माहट खत्म हो जाएगी. इससे बाथरूम की गर्मी और घुटन खत्म हो जाएगी.

3. एग्जॉस्ट फैन ऑन करेंगर्मियों में समय-समय पर बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) को जरूर ऑन करें. इससे बाथरूम की गर्म हवा एग्जॉस्ट फैन के जरिए बाहर निकल जाती है. वहीं बाथरूम में ठंडी हवा भर जाती है. इसे बाथरूम में आपको गर्मी और घुटन महसूस नहीं होगी.

4. बाथरूम की लाइट करें बंदयह तो हम सभी जानते हैं कि ज्यादा बिजली के इस्तेमाल से गर्मी पैदा होती है. ऐसे में बाथरूम में लाइट्स और अन्य हीटिंग टूल्स (Heating Tool) का इस्तेमाल कम से कम करें. इसके साथ ही बाथरूम को यूज करने के बाद उसकी सभी लाइट्स को बंद करना न भूलें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें-

Cooking Tips: आपकी इन गलतियों से सूजी का हलवा नहीं बनता स्वादिष्ट, जानें क्या करें और क्या नहीं

Dadi Maa Ke Nuskhe: आटे का चोकर है बहुत फायदेमंद, जान जाएंगे तो नहीं फेकेंगे