नई दिल्लीः इंडोनेशिया में एक ऐसी जगह है जो हर किसी के लिए परफेक्ट है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बाली की. बाली आज के समय में टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशंस में से एक हैं. आपको हनीमून पर जाना है या फिर फ्रेंड्स के साथ मस्ती करने. बाली से हर किसी के लिए परफेक्ट है.
बाली में ना सिर्फ आप समुद्र के किनारे मस्ती कर सकते हैं बल्कि वाटर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं. बाली में कल्चरल एक्टिविटीज से लेकर बाग-बगीचे, नैचुरल ब्यूटी, टेंपल्स, क्रूज सभी कुछ आपको मिलेगा. यहां पाक कला में रूचि रखने वालों के लिए भी बहुत कुछ देखने लायक है. दुनियाभर में लोग बाली आकर उसकी तारीफ करना नहीं थकते. यही कारण है कि बाली को अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजर वेबसाइट ट्रिपएडवाइजर ने 2017 में वर्ल्ड का बेस्ट डेस्टिनेशन अवॉर्ड भी दिया है. ये अवॉर्ड ट्रिपएडवाइजर एशिया पैसिफिक डेस्टिनेशन मार्केटिंग की चीफ साराह मैथ्यूस ने बाली के डिप्टी गर्वनर देवा पुटु सुर्नाता को बाली के सेमिनयाक रिसॉर्ट एंड स्पा में दिया. ट्रिपएडवाइजर ने बाली को पिछले महीने 2017 के वर्ल्ड के बेस्ट डेस्टिनेशन अवॉर्ड से सम्मानित करने का ऐलान किया था. ट्रिपएडवाइजर ने यह निष्कर्ष एक साल तक किए गए अपने पाठकों के बीच सर्वे के द्वारा निकाला था.