Baking Soda On Skin: बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सिर्फ व्यंजनों को फ्लफी टेक्सचर देने के लिए ही नहीं किया जाता, बल्कि त्वचा के लिए यह काफी फायदेमंद माना जाता है. बेकिंग सोडा को सोडियम बाइकार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है. इसके इतने सारे फायदे हैं कि इसको एक चमत्कारी सामग्री कहना गलत नहीं होगा. ये चकत्ते, खुजली और यहां तक कि मधुमक्खी के डंक का भी इलाज कर सकता है. आइए जानते हैं कि त्वचा को निखारने और इससे जुड़ी समस्याओं से निजात दिलाने में बेकिंग सोडा आपकी कैसे मदद कर सकता है.  


त्वचा पर बेकिंग सोडा के फायदे


1. बेकिंग सोडा ऑयली स्किन और उससे जुड़ी प्रॉब्लम्स जैसे- पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और एक्ने के लिए बहुत फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करने के लिए पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें. फिर इस पेस्ट को ओपन पोर्स और ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाएं. इस पेस्ट को 5 मिनट के लिए लगे रहने दें और फिर धो लें. इससे न सिर्फ फेस की ऑयलीनेस कम होगी, बल्कि रोमछिद्र भी साफ हो जाएंगे. इस पेस्ट को लगाने से ब्लैकहेड्स तो दूर होंगे ही, बल्कि डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी. यह पिंपल्स वाली स्किन पर भी अप्लाई किया जा सकता है, जिससे फोड़े-फुंसी को सूखाने में मदद मिलेगी. 


2. आप ऑयली स्किन पर भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपका इसका एक फेशियल पैक भी बना सकते हैं, जिसे लगाने से ब्लैकहेड्स को रिमूव किया जा सकेगा और मुंहासों से भी छुटकारा मिलेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच ओट्स ले लें. इस फेशियल पैक में एक बड़ा चम्मच गुलाब जल भी डालें. इस फेशियल पैक को लगाने से पहले गर्म पानी से चेहरा धो लें और पैक लगाएं. 10 मिनट छोड़ने के बाद चेहरे को फिर से गर्म पानी से धो लें और फिर ठंडे पानी से धोएं. यह पिंपल्स और ब्लैकहेड्स वाली ऑयली स्किन के लिएउ फायदेमंद है. आप इस फेशियल पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.


3. हफ्ते में एक बार स्किन की सफाई के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इसका इस्तेमाल ताजे संतरे के रस के साथ पेस्ट बनाकर कर सकते हैं. बेकिंग सोडा और संतरे का एक पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट छोड़ने के बाद त्वचा को पानी से गीला करके धीरे-धीरे हाथों से मलें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इसे हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. यह पेस्ट डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में हेल्प करता है. 


4. बेकिंग सोडा चेहरे के दाग-धब्बों, पिंपल्स के दागों और काले निशानों को भी कम कर सकता है. आपको बस बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है. फिर इसे चेहरे के प्रभावित हिस्सों पर लगाना है और धीरे-धीरे मलना है. फिर इसे दो मिनट तक लगे रहने देना है और गर्म पानी से धो लेना है. आप चाहें तो ठंडे पानी का इस्तेमाल करके फिर से चेहरा धो सकते हैं. इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार लगाएं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Water Health Risk: गलत तरीके से पिएंगे पानी तो शरीर में लग जाएंगी कई भयंकर बीमारियां, जानें सही तरीका क्या है?