India in Bad Driving: सड़क पर गाड़ी चलाते हुए ट्रैफिक नियमों को तोड़ना हमारी आदत सी बन गई है. खराब ड्राइविंग (Bad Driving) के चक्कर में आए दिन सड़क हादसे होते हैं लेकिन हम अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं. भारत में कार चलाते समय सीट बेल्ट न लगाना, रॉन्ग साइड से चलना और ओवर स्पीडिंग एक आम बात हो गई है. यही कारण है कि हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि खराब ड्राइवर के मामले में भारत चौथे स्थान पर है. बता दें कि वर्तमान में देश में करीब 15 करोड़ कारें हैं.
 
क्या है रिपोर्ट
उबर ने 'राइडिंग विद इंटरसिटी' नाम से वार्षिक ट्रैवल इंडेक्स (Uber Annual Travel Index) जारी किया है. इस रिपोर्ट को बनाने में 50 से ज्यादा देशों को शामिल किया गया है. फाइनल तौर पर जो लिस्ट बनाई गई, वह ड्राइवरों के बिहैवियर को हिसाब से है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अच्छे और खराब ड्राइवर के आधार पर रैंकिंग की गई है.
 
रिपोर्ट के फोकस पॉइंट्स
ड्राइविंग स्किल्स
रोड कंडीशन
स्पीड लिमिट
ट्रैफिक अवेयरनेस
ट्रैफिक नियमों का पालन
ब्लड अलकोहल लिमिट
 
थाईलैंड में सबसे खराब ड्राइविंग
इस रिपोर्ट के अनुसार, थाईलैंड दुनिया का सबसे खराब ड्राइवरों वाला देश है. जबकि भारत (India in Bad Driving) को खराब ड्राइविंग में चौथी पोजिशन मिली है. बताया गया है कि भारत में नियमों के पालन और एनफोर्समेंट का रवैया बेहद लचर है. यहां न तो नियमों का पालन होता है और ना ही उसे कड़ाई से पालन करवाया जाता है. इस लिस्ट में दूसरी रैंक पेरू और तीसरी रैंक लेबनान को मिली है.
 
जापान के ड्राइवर सबसे बेस्ट
इस लिस्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे शानदार ड्राइवर जापान में हैं. यहां ड्राइविंग नियमों का पालन सख्ती से होता है. अच्छी ड्राइविंग कैटेगरी में नीदरलैंड सेकेंड, नॉर्वे थर्ड, एस्टोनिया फोर्थ और स्वीडन को पांचवी रैंक मिली है.
 
यह भी पढ़ें