नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया का शहर मेलबर्न यूं तो अपने कल्चर की वजह से जाना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं यहां के लोगों की सेक्स लाइफ भी सबसे ज्यादा दिलचस्प होती है.

हाल ही में एक पोल में ये बात सामने आई है. पोल में पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया की सबसे हॉर्नियस्ट सिटी मेलबर्न है. इस पोल में लोगों की सेक्‍स ड्राइव को भी शामिल किया गया था. एडल्ट ऐप लाजिवा द्वारा की गई इस रिसर्च में मेलबर्न में रहने वाले लोगों ने औसतन अपनी सेक्स ड्राइव को एक से पांच में से 4.20 स्कोर किया. वहीं सिडनी इस मामले में 4.12 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहा. सिडनी के लोगों के लिए साइज ही सब कुछ नहीं होता. पिछले महीने ही दुनिया की सबसे सेक्सुअल सिटीज में 50 में से मेलबर्न को 22वें नंबर की रैंकिंग मिली थी. मेलबर्न की महिलाओं को सेक्सुअली सेटिफेक्शन में 10 में से 8.10 का स्कोर मिला था. साथ ही सेक्स टॉयज के इस्तेमाल में इस सिटी को 9.40 स्को‍र मिलेा थे. नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.